- ख़बरें
- July 13, 2023
- No Comment
- 1 minute read
कूनो नेशनल पार्क में चीता की मौत का सिलसिला जारी, अब नर तेंदुए तेजस की मौत
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार…
मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीता की मौत का सिलसिला लगातार जारी है। कूनो नेशनल पार्क में मंगलवार को एक और नर तेंदुए की मौत हो गई। मृत तेंदुए का नाम तेजस है। चीता की लगातार हो रही मौत ने कूनो नेशनल पार्क प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है।
नर तेंदुआ तेजस की मौत
मंगलवार सुबह 11 बजे निगरानी टीम को नर तेंदुआ तेजस के ऊपरी हिस्से पर चोट के निशान दिखे। तेजस की गर्दन पर चोट के निशान देखने के बाद निगरानी टीम ने तुरंत पालपुर मुख्यालय में मौजूद वन्यजीव डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी। दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया से भारत लाए गए 20 चीता में से अब तक 5 की मौत हो चुकी है।
तेजस की गर्दन पर चोट के निशान
नर तेंदुआ तेजस के घायल होने की सूचना मिलने पर वन्यजीव चिकित्सक मौके पर पहुंचे। डॉक्टरों ने तेजस की चोटों की जांच की। प्राथमिक दृष्टि से चीता के घाव गंभीर प्रतीत हुए और तेजस को बेहोश करने के बाद इलाज की अनुमति लेकर डॉक्टरों की एक टीम मौके पर पहुंची। दोपहर दो बजे इलाज के दौरान तेजस की मौत हो गई। अब चीता तेजस को लगी चोटों की जांच की जा रही है।
तेंदुए की मौत से चिंता बढ़ गई
तेजस की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल चीता की लगातार हो रही मौत ने सरकार और कूनो नेशनल पार्क प्रशासन की परेशानी जरूर बढ़ा दी है। जहां तक कूनो राष्ट्रीय उद्यान की बात है तो वर्तमान में कूनो राष्ट्रीय उद्यान के खुले जंगल में 13 तेंदुए हैं। कूनो नेशनल पार्क में छोड़े गए 20 चीता में से अब तक चार की मौत हो चुकी है। इसके अलावा चिंताजनक बात यह है कि यहां जन्मे चीता के चार शावकों में से तीन की भी मौत हो चुकी है।