देश में कोरोना के मामलों में लगातार कमी, पिछले 24 घंटे में 3,720 नए मामले सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,720 नए…

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,720 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक्टिव केस लगातार घट रहे हैं और अब 40,177 पर पहुंच गए हैं। इस बीच 7,698 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

19 percent decrease in corona cases in the country in 24 hours
Continuous decrease in corona cases in the country, 3,720 new cases were reported
कोरोना के मामलों में कमी

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 3,720 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, देश में एक्टिव केस की बात करें तो इनकी संख्या 40,177 है। वहीं, रिकवरी रेट 98.73% है। पिछले 24 घंटे में 7,698 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं, ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,43,84,955 हो गई है। दैनिक सकारात्मकता दर 2.47% और साप्ताहिक सकारात्मकता दर 3.46% है।

दिल्ली में कोरोना के 289 नए मामले

दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 289 नये मामले सामने आये और संक्रमण दर 9.74 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण से मंगलवार को एक और मरीज की मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में दी गई है। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा हाल ही में जारी बुलेटिन के अनुसार, मंगलवार को मरने वाले मरीज की मौत का प्राथमिक कारण संक्रमण नहीं था। बुलेटिन में कहा गया है कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,39,270 हो गई और नए मामले सामने आने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 26,633 हो गई। आंकड़े बताते हैं कि एक दिन पहले 2,968 नमूनों की जांच की गई थी।

कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या

गौरतलब है कि भारत में 7 अगस्त, 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त, 2020 को 30 लाख और 5 सितंबर, 2020 को 40 लाख के पार पहुंच गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। 19 दिसंबर 2020 को देश में ये मामले एक करोड़ के पार हो गए। चार मई 2021 को संक्रमितों का आंकड़ा दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार हो गया। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

Related post

कोरोना से पीड़ित दर्दी के शरीर में देखे गए अजीब बदलाव, जानकार कांप उठेंगे आप

कोरोना से पीड़ित दर्दी के शरीर में देखे गए…

कोरोनावायरस ने विश्व भर के देशों में हाहाकार मचा दिया था। हालांकि अब कोरोनावायरस के केस बेहद कम हो चुके हैं।…
डरे नहीं पर सावधान रहें…. महाराष्ट्र में सामने आया ओमीक्रोन का नया सब वेरिएंट

डरे नहीं पर सावधान रहें…. महाराष्ट्र में सामने आया…

कोरोनावायरस ने भारत में ही नहीं लेकिन दुनिया भर के अनेक देशों में कहर ढाया था। एक वक्त था जब कोरोना…
कोरोना के बाद दुनिया पर नए जानलेवा वायरस का खतरा, WHO ने जारी किया अलर्ट

कोरोना के बाद दुनिया पर नए जानलेवा वायरस का…

विश्व स्वास्थ्य संगठन के डायरेक्टर टेड्रोस अदनोम ने दुनिया भर के देशों के लिए चेतावनी जारी की है। डब्ल्यूएचओ का कहना…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *