फिर डराने लगा है कोरोना, देश में कोविड-19 के के 614 नए मामले आए; अलर्ट मोड में सरकार

फिर डराने लगा है कोरोना-भारत में एक ही दिन में कोविड-19 के 614 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के…

फिर डराने लगा है कोरोना

फिर डराने लगा है कोरोना-भारत में एक ही दिन में कोविड-19 के 614 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के दैनिक मामलों की यह संख्या 21 मई 2023 के बाद से सबसे अधिक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2311 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में केरल में कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई है। अब तक देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,33,321 हो गई है। वहीं, देश में अब तक कोरोना के कुल मामले बढ़कर 4,50,05,978 हो गए हैं। वहीं, देश में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,44,70,346 हो गई है। यानी देश में कोरोना का रिकवरी रेट 98.81 फीसदी है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट में दी गई है।

40 देशों में फैल चुका है कोविड का नया वैरिएंट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अब तक 220.67 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की तीन लहरों से पूरी दुनिया में मची अफरा-तफरी के बाद कुछ समय तक राहत मिलने के बाद कोरोना के नए वेरिएंट ने फिर से सिर उठाया है और डर का माहौल बनाया है। कोरोना का नया सब-वेरिएंट जेएन-1 अब तक 40 देशों में पाया गया है। भारत में अब तक इस वैरिएंट के 21 मामले सामने आ चुके हैं। इस वेरिएंट का पहला मामला अगस्त में लक्जमबर्ग में सामने आया था।

दो हफ्ते में देश में 16 लोगों की मौत

भारत में पिछले दो हफ्ते में कोरोना से 16 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, जेएन-1 वैरिएंट अन्य वैरिएंट की तुलना में अधिक तेजी से और आसानी से फैलता है। WHO ने आगे कहा है कि फिलहाल दी जा रही कोरोना वैक्सीन की खुराक इस वेरिएंट से भी बचाव करने में सक्षम है। दूसरी ओर, जॉन्स हॉपकिंस ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के वायरोलॉजिस्ट एंड्रयू पेकोज ने कहा है कि जेएन-1 ज्यादा खतरनाक नहीं है।

भारत में यहां मिले कोविड के नए वैरिएंट के मरीज

इस बीच नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने कहा है कि देश में अब तक कोविड-19 के नए सब-वेरिएंट जेएन-1 के 21 मामले सामने आए हैं। नए वैरिएंट के मामले गोवा, केरल और महाराष्ट्र में सामने आए हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *