कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, 11 लोगों की मौत, 7600 से ज्यादा नए मामले आए सामने

देशभर में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,633 नए…

देशभर में कोरोना के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,633 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 61,233 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 11 संक्रमितों की मौत हुई है। वहीं 6,702 लोगों ने कोरोना को मात दी। देश में कोरोना वायरस से अब तक 5 लाख 31 हजार 152 लोगों की मौत हो चुकी है। इन 11 मौतों में से चार दिल्ली में, एक-एक हरियाणा, कर्नाटक और पंजाब में हुई है। जबकि केरल में मरने वालों की संख्या चार थी, जिसे सुबह आठ बजे अपडेट किया गया।

Corona increasing daily cases

मंत्रालय ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में अब तक 4 करोड़ 48 लाख 34 हजार 859 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। सक्रिय मामलों में अब कुल संक्रमणों का 0.14 प्रतिशत शामिल है और देश में रिकवरी दर 98.68 प्रतिशत दर्ज की गई है। वहीं, देश में 4 करोड़ 42 लाख 42 हजार 474 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। वहीं, देश में मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देशव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत देश में अब तक कोविड वैक्सीन की 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।

राजधानी दिल्ली में कोरोना की स्थिति

दिल्ली में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,017 नए मामले सामने आए जबकि संक्रमण दर 29.68 प्रतिशत रही, जो 15 महीनों में सबसे अधिक है। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से मिली है। राष्ट्रीय राजधानी में पिछले साल 14 जनवरी को संक्रमण दर 30.6 प्रतिशत दर्ज की गई थी। हरियाणा में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 898 नए मामले सामने आए और एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन से मिली है।

Related post

कम से कम दो करोड़ लोग मरेंगे: WHO प्रमुख ने दी सख्त चेतावनी, कोरोना से भी खतरनाक बीमारी

कम से कम दो करोड़ लोग मरेंगे: WHO प्रमुख…

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख डॉ. टेड्रोस अधानोम ने बड़ी चेतावनी दी है। दरअसल, WHO के प्रमुख ने कहा है कि…
COVID 19 के मामले में आंशिक राहत, पिछले 24 घंटे में सामने आए 801 मामले, रिकवरी रेट बढ़ा

COVID 19 के मामले में आंशिक राहत, पिछले 24…

पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 801 मामले सामने आए हैं। इस बीच, देश में सक्रिय मामलों की संख्या…
भारत समेत दुनिया को अब कोरोना से राहत, WHO ने कोविड को ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी नहीं माना

भारत समेत दुनिया को अब कोरोना से राहत, WHO…

कोरोना वायरस को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने दुनिया को बड़ी राहत दी है। WHO ने Covid को लेकर बड़ा ऐलान…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *