- ख़बरें
- February 20, 2023
- No Comment
- 1 minute read
कोरोना के बाद घरेलू हवाई उड़ानों में आई रौनक, राजस्व में हुआ इजाफा
कोरोना के बाद घरेलू हवाई उड़ानों में आई रौनक, राजस्व में हुआ इजाफा भारतीय घरेलू उड़ानों पर कोरोना का खासा…
कोरोना के बाद घरेलू हवाई उड़ानों में आई रौनक, राजस्व में हुआ इजाफा
भारतीय घरेलू उड़ानों पर कोरोना का खासा असर पड़ा था लेकिन अब इसमें पहले जैसी रौनक देखी जा रही है। आईएटीए यानी की इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के मुताबिक पिछले साल 2022 में राजस्व से लेकर ट्रैफिक तक में खासतौर पर इजाफा देखा गया है। आपको बता दें कि एयर ट्रैफिक में 2019 के स्तर 85.7 प्रतिशत का आंकड़ा एक बार फिर से कायम हुआ है। गौरतलब है कि आईएटीए ने इसी महीने एक रिपोर्ट जारी किया है, इसमें कहा गया था कि हवाई उड़ानों में प्रभावी सुधार का सिलसिला दिसंबर 2022 में भी चलता रहा। यही नहीं, 2021 की तुलना में पूरे साल का प्रदर्शन काफी सकारात्मक रहा है।
राजस्व में इजाफा
आईएटीए के अनुसार भारत की घरेलू राजस्व यात्री किलोमीटर 2021 की अपेक्षा में साल 2022 में 48.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ। यही नहीं पिछले साल दिसंबर 2022 में हवाई यातायात करीब दिसंबर 2019 के स्तर के बराबर दर्ज हुआ जोकि महज 3.6 प्रतिशत से कम था। वहीं 2022 में भारतीय घरेलू उपलब्ध सीट प्रति किलोमीटर एक साल की अपेक्षा में 30.1 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखी गई।
क्या कहते है अन्य एशियाई देशों के आंकड़े
अन्य एशियाई देशों के आंकड़ों पर गौर करें तो इस कड़ी में जापान 2021 की अपेक्षा 75.9 प्रतिशत का इजाफा देखा गया। वहीम 2019 के स्तर का जिक्र करेम तो ये 74.1 प्रतिशत दर्ज हुआ था। कोरोना की मार से चीन भी काफी हद तक प्रभावित रहा। आपको बता दें कि 2022 में चीन के राजस्व में काफी गिरावट देखने को मिली थी, जिसके तहत चीन में RPK और ASK की अपेक्षा 39.8 प्रतिशत और 35.2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज हुई थी।
इतना हुआ था ट्रैफिक में इजाफा
वैश्विक स्तर पर, साल 2022 में कुल मिलाकर यात्री यातायात एक साल पहले की अपेक्षा में 64.4 प्रतिशत दर्ज हुआ था। वहीम पूर्व महामारी की मार से इसके स्तर के 60.4 प्रतिशत पर पूरे साल वैश्विक यात्री का यातायात के रूप में दर्ज हुआ था। 2022 के दिसंबर में कुल ट्रैफिक 2021 इसी महीने की अपेक्षा 39.7 प्रतिशत इजाफा हुआ था। वहीम दिसंबर 2019 के आंकड़ों पर गौर करें तो 76.9% पर पहुंच गया था।