- ख़बरें
- January 12, 2023
- No Comment
- 1 minute read
Coronavirus Cases Today, क्या कोविड-19 फिर लौट आया, पिछले 5 दिनों से आंकड़ें, कितना असर, जाने
Coronavirus Cases Today,19 आंकड़े, क्या कोविड-19 फिर लौट आया, पिछले 5 दिनों से आंकड़ें, कितना असर, जाने Coronavirus Cases Today-…
Coronavirus Cases Today,19 आंकड़े, क्या कोविड-19 फिर लौट आया, पिछले 5 दिनों से आंकड़ें, कितना असर, जाने
Coronavirus Cases Today- कोरोनावायरस का दंश अभी दुनिया भुला नहीं पाया फिर कोरोनावायरस का कहर दिखना शुरू हो गया है। पिछले 5 दिनों के आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना वायरस का असर फिर से सामने आना शुरु हो गया है। ताजा अपडेट यह है कि अमेरिका और चीन जैसे देशों में फिर कोरोना फैलना शुरु हो गया है।
Coronavirus Cases Today
भारत में स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े जारी किए जिसमें 12 जनवरी से 24 घंटे पहले के आंकड़े कोरोनावायरस के वापस लौट आने के बारे में बता रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी पिछले 24 से घंटे के कोरोनावायरस के मौत की आंकड़े पर नजर डालें तो यह साफ नजर आता है कि कोरोना का कहर फिर शुरू हो गया है। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 197 नए मामले रिकॉर्ड किए गए हैं। इन आंकड़ों को मिला दिया जाए तो अब तक रोना से संक्रमित लोगों की संख्या 2309 हो गई है। वही पिछले 24 घंटे में केरल में एक लोग की मृत्यु हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय का कोविड-19 आंकड़े
मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार कोविड-19 अब तक की कुल संख्या संख्या 4.46 करोड़ (4,46,80,583) रिकॉर्ड की गई है। वही या सुखद बात है कि अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,41,47,551 पहुंच गई है। जानकारी के मुताबिक क्कोविड-19 से मौत की दर 1.19 परसेंट रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि प्रतिदिन इंफेक्शन पॉजिटिविटी की रेट 0.10% दर्ज किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये आंकड़े जारी किए हैं।
वही विकली पॉजिटिव रेट 0.11 परसेंट दर्ज किया गया है। बीते मंगलवार यानी 10 जनवरी को कोविड-19 से संक्रमित 121 नए मामले देशभर में आए थे।
जबकि 11 जनवरी को कोरोनावायरस के 71 नए मामले मिले थे।
9 जनवरी के आंकड़ों पर नजर डालें तो करोना संक्रमितों की संख्या के नए मामले 170 मौजूद था। थोड़ा इसके पीछे चले यानी 8 जनवरी को तो 163 नए मामले कोरोना के मिले थे। 5 दिन के इन आंकड़ों से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोरोनावायरस की वापसी हो रही है। हालांकि कोरोना से ठीक होने वाले की संख्या का प्रतिशत बहुत बेहतर है।
चीन में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट
कोरोनावायरस के कहर को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है कभी भी यह एक बड़ा रूप ले सकता है इधर चीन में कोरोनावायरस के नए वेरिएंट्स से भी दहशत बना हुआ है। किसी गंभीर स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार भी नए कोरोनावायरस के वेरिएंट्स को लेकर सतर्क है।
इसके लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं जैसे एयरपोर्ट कर कोविड-19 टेस्ट 24 दिसंबर से ही शुरू कर दिया जा चुका है। विदेशों में कोरोनावायरस के बढ़ते केस को देखते हुए भारत ने चीन हांगकांग जापान दक्षिण कोरिया सिंगापुर और थाईलैंड से आने वाले यात्रियों की जांच रिपोर्ट अनिवार्य कर दिया है।