क्रिकेट जगत और फिल्म जगत की इन 95 हस्तियों के नाम पर ठगी का मामला आया सामने

क्रिकेट जगत और फिल्म जगत की इन 95 हस्तियों के नाम पर ठगी का मामला  दिल्ली में एक हैरान कर…

क्रिकेट जगत और फिल्म जगत की इन 95 हस्तियों के नाम पर ठगी का मामला 

दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसमें एक नामी व्यक्ति के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। फिलहाल दिल्ली पुलिस ने एक, दो नहीं, बल्कि 95 सेलेब्रिटीज के नाम पर ठगी करने वाले गेंग का भंडाफोड़ किया है। साथ ही पुलिस अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

पूरे मामले की बात करें तो दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये गैंग लोगों से ठगी कर रहे थे. इनके तौर-तरीकों की बात करें तो सामने आया है कि यह गेंग सेलेब्रिटीज के नाम पर लोगों से पैसे वसूल रहे थे। जिसमें हस्ती के नाम पर लोगों से एक, दो नहीं, 95 हस्तियो के नाम पर रुपये ठग लिए गए हैं। इसके अलावा यह गेंग चाइनीज लोन एप के नाम पर भी लोगों से ठगी कर चुका है।

 

किस सेलेब्रिटी के नाम पर ठगी की गई है

अब तक सामने आया है कि यह गेंग 95 सेलेब्रिटीज के नाम पर लोगों से ठगी कर चुका है। इसमें क्रिकेटरों से लेकर फिल्म अभिनेताओं तक सभी लोगों के नाम शामिल हैं। इन सभी सेलेब्रिटीज के नाम कि बात करे तो उसमें अभीनेता आयुष्मान खुराना, ऋतिक रोशन, फरदीन खान, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, करण जौहर, विवेक ओबेरॉय के नाम पर ठगी की गई है।

क्रिकेट जगत और फिल्म जगत की इन 95 हस्तियों के नाम पर ठगी का मामला

इसके अलावा क्रिकेट की दुनिया से जुड़े सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेटर वसीम अकरम का भी नाम सामने आया हैं। साथ ही अभीनेत्री की बात करें तो पता चला है कि इस गैंग ने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, सुष्मिता सेन, काजोल, शिल्पा शेट्टी, सोनम कपूर और तमन्ना भाटिया समेत कई सेलेब्रिटीज के नाम पर लोगों से ठगी की है। गौरतलब है कि कॉमेडियन कपिल शर्मा के नाम के इस्तेमाल को भी छोडा नहीं है इसके नाम पर भी धोखा किया गया है।

 

गैंग कब और कैसे बना?

सबसे खास बात यह है कि ये गैंग एक दूसरे को जानते तक नहीं थे और एक दूसरे से परिचित भी नहीं थे. ठगों के इस गेंग ने सोशल मीडिया टेलीग्राम से एक-दूसरे को जाना और एक अलग ग्रुप बना लिया। और लोगों को ठगने का काम शुरू किया।

अभिनेता अभिषेक बच्चन का फर्जी पैन कार्ड मिला

पुलिस ने ठगों के गेंग को पकड़ा तो अभिनेता अभिषेक बच्चन का फर्जी पैन कार्ड मिला। इस फर्जी पैन कार्ड को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। इसके अलावा पैन कार्ड में फोटो के अलावा सभी जानकारियां सही थीं. यानी पुलिस की जांच में पता चला कि पैन नंबर, डेट ऑफ बर्थ समेत कइ जानकारियां सही थीं. इसी तरह गेंग ने एसे ही 95 सेलेब्रिटीज की जानकारी का इस्तेमाल करने का मामला सामने आया है।

क्या शिकायत मिली?

पूर्वी रेंज की संयुक्त आयुक्त छाया शर्मा ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि वन कार्ड नाम की क्रेडिट कार्ड कंपनी की ओर से शिकायत मिली थी. शिकायत में था कि उनकी कंपनी का फर्जी कार्ड बनाकर पैसे निकाले जा रहे हैं। इस शिकायत के आधार पर शाहदरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की है। साथ ही जांच के दौरान यह भी सामने आया है कि गलत मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया था। आगे की पूछताछ में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

 

 

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *