‘न्यूजक्लिक’ के दफ्तर और पत्रकारों के घर पर दिल्ली पुलिस ने मारे छापे, कई पत्रकार हिरासत में, UAPA के तहत केस दर्ज

चीन से फंडिंग विवाद के बीच दिल्ली पुलिस ने समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक से जुडे पत्रकारों के ठिकानों पर मंगलवार को…

न्यूजक्लिक

चीन से फंडिंग विवाद के बीच दिल्ली पुलिस ने समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक से जुडे पत्रकारों के ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की। इस संबंध में पत्रकार अभिसार शर्मा और उर्मिलेश को हिरासत मे लिया गया और उनसे पूछताछ जारी है। इसके अलावा एक साथ कई लोकेशन पर छापेमारी शुरू की गई है। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने रेड के दौरान मोबाइल एवं लैपटॉप, कंप्यूटर समेत कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी जब्त कर लिए है। UAPA के तहत पुलिस ने केस दर्ज किया है।

सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हार्ड डिस्क डेटा भी लिया है। ईडी पहले भी न्यूजक्लिक की फंडिंग को लेकर रेड मार चुकी है। गौरतलब है कि इस मामले में ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था एवं कुछ संपत्तियां भी अटैच की थी। महत्वपूर्ण है कि अब तक इस मामले में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की गई थी, लेकिन पूछताछ के लिए कुछ पत्रकारों को पुलिस स्टेशनों में ले जाया गया था। गौरतलब है कि इससे पहले भी ईडी ने न्यूज पोर्टल के खिलाफ मामला दर्ज कर फंडिंग की जांच कर चुकी है। सूत्रो के अनुसार इस मामले में पुलिस दोपहर में प्रेस कॉन्फेंस कर ज्यादा जानकारी साझा करेगी।

पत्रकारों ने कही ये बातें

अभिसार शर्मा ने ट्वीट कर लिखा- दिल्ली पुलिस सुबह मेरे घर पहुंची और मेरा लैपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया। जर्नलिस्ट भाषा सिंह के घर पर भी पुलिस ने छापा मारा है। भाषा ने भी ट्वीट कर लिखा- ये मेरा लास्ट ट्वीट है। दिल्ली पुलिस ने मेरा मोबाइल जब्त कर लिया है। वहीं सीनियर जर्नलिस्ट राजदीप सरदेसाई ने इस कार्रवाई की निंदा की है। उन्होंने कहा कि बिना किसी वारंट और एफआईआर को पत्रकारों को गिरफ्तार किया गया है।

न्यूजक्लिक की जांच 2021 में की गई थी शुरू

2021 में न्यूज पोर्टल एवं इसकी फंडिंग के सोर्स की जांच की गई थी, जब इसके खिलाफ दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने मामला दर्ज किया था। गौरतलब है कि न्यूजक्लिक प्रमोटरों को दिल्ली हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी से राहत दी थी एवं तब से यह केस अदालत में है। 2021 में टैक्स चौरी मामले में इन्कम टैक्स अधिकारियों ने न्यूज पोर्टल के ऑफिसों की भी तलाशी ली थी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *