- Blog
- January 2, 2023
- No Comment
- 1 minute read
एतिहासिक व धार्मिक नगरी “वृन्दावन” में बनेगा देश का सबसे बडा “सिटी फोरेस्ट”
एतिहासिक व धार्मिक नगरी “वृन्दावन” में बनेगा देश का सबसे बडा “सिटी फोरेस्ट” देश का सबसे बडा सिटी फोरेस्ट-…
एतिहासिक व धार्मिक नगरी “वृन्दावन” में बनेगा देश का सबसे बडा “सिटी फोरेस्ट”
देश का सबसे बडा सिटी फोरेस्ट- उत्तर प्रदेश के वृन्दावन में श्रीकृष्ण की लीलाओ से जुडे कई प्राचीन स्थान और मंदिर है। और अब यही वृन्दावन देश का सबसे बडा सिटी फोरेस्ट बनने जा रहा है। जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की है।
मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में स्थानीय जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण और वन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रयास किया जा रहा है ।
“सौभरि शहर वन” जो की वृन्दावन के सुनरख में विकसित किया जा रहा है । वन विभाग द्वारा 130 हेक्टेयर की इस भूमि पर यह वन विकसित किया जाएगा । सुनरख, आटरग्राम और जहांगीरपुर खादर को मिलाकर कुल 130 हेक्टेयर की यह जमीन पूरे 10 सालो के लिए वन विभाग को दी गई है। यही पर 76000 से भी ज्यादा पौधे लगाकर वन बनाया जा रहा है।
इस वन मे दो चरणो मे कार्य हो रहा है जिसमे से पहले चरण में 123 हेक्टेयर मे 76,875 पौधे लगाए जा चूके है । जिसमे जामुन , शीशम, आमला , नीम आदि शामिल है।
देश का सबसे बडा सिटी फोरेस्टपर्यटको को आकर्षित करने के लिए यहाँ पर जॉगिंग ट्रेक , बच्चो के लिए झूले और कई अन्य सुविधाए भी विकसित की जा रही है। इसके अलावा प्रजाति वार ब्लोको की तारो से बाड़बंधी भी की जाएगी और खम्भो पर तार से घेराबंदी करके चार वोॅच टावर भी बनाए जा रहे है। गौरतलब है की , वृन्दावन आने वाले श्रद्धालुओ के लिए बंदर एक बडी परेशानी का कारण है वही दूसरी और अधिकारियो का मानना है कि , इस वन के विकसित होने से बंदरो के रहने की व्यवस्था होगी और यह इस समस्या से राहत मिलने की उम्मीद है।