- ख़बरें
- January 8, 2023
- No Comment
- 1 minute read
धोनी से लेकर चहल की पत्नी तक साड़ी में बला की खूबसूरत है
धोनी से लेकर चहल की पत्नी तक साड़ी में बला की खूबसूरत है धोनी से लेकर चहल की पत्नी तक…
धोनी से लेकर चहल की पत्नी तक साड़ी में बला की खूबसूरत है
धोनी से लेकर चहल की पत्नी तक साड़ी में बला की खूबसूरत है- बॉलीवुड के स्टार के जैसे क्रिकेटर की पॉपुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वही खूबसूरती के मामले में उनकी पत्नियां बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्री से कम नही।इसी के चलते क्रिकेटर्स की पत्नियां सुर्खियों में होती है।
ऐसे तमाम क्रिकेटर है।जिनकी पत्नियां इस कदर खूबसूरत है कि उनके आगे बॉलीवुड की अभिनेत्रियां फेल है। इस कड़ी में हार्दिक पांड्या से लेकर मोहम्मद शमी की पत्नी का नाम लिया जाता है।धोनी की पत्नी साक्षी से लेकर चहल की पत्नी साड़ी के लिबास में बला सी खूबसूरत लगती है।
साक्षी का साड़ी वाला लुक
क्रिकेट के जरिए नाम और शोहरत कमाने वाले एमएस धोनी की पत्नी साक्षी धोनी काफी खूबसूरत है। साक्षी को वेस्टर्न और साड़ी दोनों पहनना काफी पसंद है।
साड़ी से साक्षी की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं।साक्षी का देशी अवतार लोगो काफी पसंद आता है।
नताशा का साड़ी वाला लुक
हार्दिक पांड्या ने जहां क्रिकेटिंग के क्षेत्र में काफी नाम कमाया है। वहीं इनकी पत्नी नताशा स्टानकोविक एक्ट्रेस के साथ एक मॉडल भी है ।ये साड़ी वाले लुक से गजब की खूबसूरत लगती है।
धनश्री साड़ी में कहर बरपाती है।
वही चहल की पत्नी धनश्री वर्मा पेशे से कोरियोग्राफर है।ये अक्सर सोशल मीडिया पर एथनिक लुक में देखी जाती है।लोग इनकी एक झलक पाने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट को खंगालते रहते है।
चहल की पत्नी जब कभी भी साड़ी अवतार में अपनी फोटो शेयर करती रहती है इससे इंटरनेट का पारा कई गुना बढ़ जाता है।
चहल का साड़ी को कैरी करने का अंदाज लोगो को काफी पसंद आता है।
शमी पत्नी एथनिक लुक
वही जाने-माने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां भी खूबसूरती के मामले में काफी आगे हैं ।हसीन जहां एक मॉडल और एक्ट्रेस भी है।हसीन का एथनिक आउटफिट पहनना काफी पसंद है।साड़ी में अभिनेत्री कहर बरपाती है।