बीमारी फैलाने वाले मच्छर घर से रहेंगे दूर, रात के समय घर में रखें इनमें से कोई एक

बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। भले ही मच्छरों को मारने के लिए कॉइल, स्प्रे…

बीमारी फैलाने वाले मच्छर घर से रहेंगे दूर

बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ जाता है। भले ही मच्छरों को मारने के लिए कॉइल, स्प्रे का इस्तेमाल किया जाए, लेकिन कुछ समय बाद स्थिति सामान्य हो जाती है। हालांकि आप कुछ घरेलू उपाय करके भी मलेरिया, डेंगू जैसी बीमारियां फैलाने वाले मच्छरों से छुटकारा पा सकते हैं। अगर आप घर में इन चार चीजों में से किसी एक का भी इस्तेमाल करेंगे तो उससे भी मच्छर दूर रहेंगे।

नींबू

नींबू मच्छरों को घर में घुसने से रोकने में कारगर है। इसके लिए नींबू को टुकड़ों में काट लें और उसमें लौंग रख दें। अब इस नींबू को घर के उस स्थान पर रखें जहां मच्छर सबसे ज्यादा आते हों। इस नींबू को रखने से मच्छर भाग जाएंगे।

लहसुन

मच्छरों को घर से भगाने के लिए लहसुन भी उपयोगी है। इसके लिए सबसे पहले लहसुन को उबाल लें और फिर उसका पेस्ट बनाकर पानी में मिला लें। अब इस पानी को एक स्प्रे बोतल में भर लें और घर के उस स्थान पर स्प्रे करें जहां मच्छर बैठे हों। इस उपाय को करने से मच्छर भाग जायेंगे।

तुलसी

तुलसी आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है और मच्छरों को भगाने में भी कारगर है। इसके लिए तुलसी के सूखे और गिरे हुए पत्तों को इकट्ठा करके शाम के समय घर में जला दें। धुएं से मच्छर दूर भागते हैं

नीम

मच्छरों को भगाने के लिए नीम की पत्तियां भी उपयोगी होती है। इसके लिए एक मिट्टी का बर्तन लें और उसमें नीम की सूखी पत्तियां डाल दें। इसमें कुछ कपूर लौंग और तमाल के पत्ते डालें और शाम के समय घर में जला दें। घर की खिड़कियां और दरवाजे कुछ देर के लिए बंद रखें। अगर आप यह उपाय करेंगे तो मच्छर घर से भाग जाएंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *