आरती के दौरान ज्यादा शॉर्ट कपड़ों में नजर आईं दिशा पटानी, यूजर्स बोले- पू बनने चली पार्वती

बॉलीवुड की अदाकारा दिशा पटानी आए दिन अपनी निजी और प्रोजेक्ट के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। इंडस्ट्री में…

बॉलीवुड की अदाकारा दिशा पटानी आए दिन अपनी निजी और प्रोजेक्ट के चलते सुर्खियों में बनी रहती हैं। इंडस्ट्री में इनकी पहचान एक बोल्ड अभिनेत्री के रूप में भी होती है। वहीं आजकल दिशा वाराणसी में अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग को लेकर बिजी चल रही है। इसी दौरान इन्होंने बनारसी की गंगा आरती का लुफ्त उठाया। इसी का वीडियो ट्विटर पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि कुछ लोगों को दिशा का आरती के दौरान पहनावा कुछ ठीक नहीं लगा। इसके चलते वो ट्रोल होने लगीं।

Disha Patani wears short dress in aarti
क्रॉप टॉप आउटफिट में आरती की

वीडियो में देखा जा सकता है कि दिशा में क्रॉप टॉप के साथ शॉल को ओढ़े रखा है और इसी आउटफिट में वो गंगा आरती कर रही है। वेस्टर्न लुक के साथ गंगा आरती करने आई एक्ट्रेस का अंदाज लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। इसी की वजह से यूजर्स दिशा को ट्रोल करने लगे।

यूजर्स ने इस कदर लगाई क्लास

एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ‘पू बनी अब पार्वती।’ वहीं दूसरे का लिखना था कि उनके पीआर की ओर से डैमेज कंट्रोल किया जा रहा है। वहीं अन्य यूजर ने दिशा की खिंचाई करते हुए लिखा, ‘कभी खुशी कभी गम।’ ये शाहरुख खान की अभिनीत फिल्म का टाइटल था। इसके अलावा एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हमारी पू कपड़ों में कितनी अच्छी दिखती है ना। इस तरह से कई अन्य यूजर ने दिशा पटानी के आउटफिट्स को लेकर तंज कसा।

दिशा के अपकमिंग प्रोजेक्ट

दिशा पटानी के फिल्मी प्रोजेक्ट का जिक्र करें तो वो इससे पहले ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में नजर आई थी। इस फिल्म में दिशा के साथ जॉन अब्राहम नजर आए थे। वहीं अब ये बेहद जल्द सागर ओम्ब्रे और पुष्कर ओझा की फिल्म ‘योद्धा’ में नजर आएंगी। इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी अभिनय करते नजर आएंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *