चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए न खरीदे महंगा प्रोडक्ट, किचन की ये चीज दूर करेगी परेशानी

आजकल ज्यादातर लोगों को त्वचा से जुड़ी कोई न कोई समस्या रहती है। सबसे आम हैं त्वचा का काला पड़ना।…

आजकल ज्यादातर लोगों को त्वचा से जुड़ी कोई न कोई समस्या रहती है। सबसे आम हैं त्वचा का काला पड़ना। गर्मी के कारण यह समस्या और बढ़ जाती है। धूप से सनबर्न हो सकता है और मृत त्वचा चेहरे को डल कर देती है। अगर आपकी भी त्वचा धूप के कारण डल हो गई है तो आज हम आपको चार घरेलू उपाय बताते हैं। रूखी त्वचा से छुटकारा पाने के लिए इसे जरूर आजमाएं।

Do not buy expensive products to remove facial spots, this kitchen item will remove the problem

बेसन

अगर आपकी त्वचा डल है तो बेसन के साथ ग्रीन टी फायदेमंद साबित होगा। इसके लिए तीन चम्मच बेसन में ग्रीन टी मिलाकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। दस मिनट बाद चेहरा धो लें।

मुल्तानी मिट्टी

बेसन और मुल्तानी मिट्टी भी चेहरे के लिए काफी कारगर साबित होती है। इन दोनों चीजों के मिश्रण से रूखी त्वचा दूर होती है। मुल्तानी मिट्टी त्वचा के रोमछिद्रों को सिकोड़ने में मदद करती है। साथ ही इससे ब्लैक हेड्स भी दूर होने लगते हैं।

पपीता

त्वचा का रूखापन दूर करने के लिए भी पपीता बेस्ट है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच बेसन में पपीते का पेस्ट मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद चेहरा धो लें।

हल्दी

त्वचा का रूखापन दूर करने और त्वचा में चमक लाने के लिए चने का आटा और हल्दी सबसे बेहतर है। उसके लिए एक चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी और नारियल का तेल मिलाकर चेहरे पर मसाज करें। इसे 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

Related post

त्वचा की 3 बड़ी समस्याएं दूर करेगा एक टमाटर, लोग पूछेंगे खूबसूरती का राज

त्वचा की 3 बड़ी समस्याएं दूर करेगा एक टमाटर,…

टमाटर का इस्तेमाल आमतौर पर सब्जी, दाल, सलाद और सूप बनाने में किया जाता है। टमाटर बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *