140 घंटे से अधिक समय से उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे हैं दर्जनों मजदूर, परिजन खो रहे उम्मीद

140 घंटे से अधिक समय से उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे हैं दर्जनों मजदूर, परिजन खो रहे उम्मीद उत्तराखंड के…

140 घंटे से अधिक समय से उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे हैं दर्जनों मजदूर, परिजन खो रहे उम्मीद

140 घंटे से अधिक समय से उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे हैं दर्जनों मजदूर, परिजन खो रहे उम्मीद

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में सिल्कयारा सुरंग में 150 घंटे से दर्जनों मजदूर फंसे हुए है। उन्हें बचाने के लिए बड़ी कवायद की जा रही है। दरअसल शुक्रवार शाम अचानक दरार आने की आवाज सुनने के बाद बचाव अभियान रुक गया एवं ड्रिलिंग मशीन भी खराब हो गई। अधिकारियों ने बताया कि दूसरा भारी ड्रिल विमान दुर्घटनास्थल पर भेजा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि आज से फिर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु हो जाएगा।

शुक्रवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बड़ा झटका तब लगा, जब बीच में ही अमेरिकी ऑगर मशीन खराब हो गई। दरअसल मशीन की बेयरिंग खराब होने के कारण वह आगे ही नहीं बढ़ सकी। तकरीबन 25 मीटर की ड्रिलिंग के बाद मशीन किसी मेटेलिक चीज से टकरा गई, जिसके कारण तेज आवाज आई। इसके बाद करीब 2:45 बजे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया गया।

श्रमिकों के परिजन उम्मीद खो रहे

बता दें कि रविवार सुबह को सुरंग का एक हिस्सा धंसने के बाद 40 मजदूर फंस गए थे। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि सभी 40 मजदूर सुरक्षित हैं एवं उन्हें ड्रिल किए गए स्टील पाइप के द्वारा भोजन एवं पानी की आपूर्ति की जा रही है। बता दें कि फंसे हुए श्रमिकों के परिवार दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं एवं उम्मीद खो रहे हैं।

मजदूरों के स्वास्थ्य का खतरा

गौरतलब है कि सुरंग में फंसे मजदूरों की मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य को लेकर भी चिंताएं बढ़ रही है। डॉक्टरों के मुताबिक, अधिक समय तक कैद में रहने के कारण मानसिक एवं शारीरिक दोनों तरह से गंभीर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। इसके अलावा श्रमिकों को ट्रॉमा एवं हाइपोथर्मिया का खतरा भी हो सकता है।

अस्थाई चिकित्सालय सुरंग के पास तैयार

उत्तरकाशी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी RCS पंवार ने कहा है कि एक अस्थाई चिकित्सालय सुरंग के पास तैयार कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि 10 एंबुलेंस के साथ कई मेडिकल टीम भी मौके पर तैनात है, ताकि श्रमिकों को बाहर निकलने पर उनकी तुरंत चिकित्सकीय मदद की जा सके। बता दें कि सुरंग में फंसे श्रमिकों को निकालने का प्रयास जारी है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *