- ख़बरें
- December 13, 2023
- No Comment
- 1 minute read
डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, पीएम मोदी भी पहुंचे; शिवराज के काफिले को लोगों ने रुकवाया
डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, पीएम मोदी भी पहुंचे; शिवराज के काफिले को लोगों…
डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, पीएम मोदी भी पहुंचे; शिवराज के काफिले को लोगों ने रुकवाया-उज्जैन दक्षिण से विधायक मोहन यादव ने भोपाल में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। इस दौरान मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल मंगू भाई पटेल, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। मोहन यादव के साथ-साथ जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला ने भी कैबिनेट मंत्रियों की शपथ ली। राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को उप-मुख्यमंत्री बनाया गया है।
नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शपथ लेने के साथ ही शाम चार बजे मंत्रालय के सभी अफसर की बैठक बुलाई थी। इसके बाद पांच बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। इससे पहले वे शपथ लेने के बाद वे उज्जैन जाकर महाकाल दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद भोपाल रवाना हो गए। डॉ. मोहन यादव मध्य प्रदेश के 20वें मुख्यमंत्री हैं। शपथ ग्रहण के दौरान मोदी-मोदी के नारे गूंजे।
योगी आदित्यनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया भी रहे मौजूद
शपथ ग्रहण के दौरान मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित सिंह सिंधिया, चिमनी से विधायक चुने गए नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से विधायक प्रहलाद पटेल, पूर्व गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी मंच पर मौजूद रहे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मंच पर मौजूद रहे।
पूर्व सीएम का काफिला रुकवाया
वहीं, शपथ ग्रहण स्थल के बाहर भाजपा समर्थकों ने शिवराज सिंह चौहान का काफिला रुकवा दिया। बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनसे मिल रहे थे। मामा-मामा के नारे लगाकर महिलाएं युवा शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान अपनी कार से निकल आए और लोगों से हाथ मिलाकर उनका अभिवादन किया।