‘ड्रीम गर्ल 2’ का टीजर रिलीज, इस बार रणबीर से बात करती दिख रहीं है पूजा, जानें क्या बोली आलिया*

आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया टीजर रिलीज हो गया है। इसमें आयुष्मान को बैकलेस ब्लाउज…

आयुष्मान खुराना की नई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ का नया टीजर रिलीज हो गया है। इसमें आयुष्मान को बैकलेस ब्लाउज और कलरफुल लहंगे में रणबीर कपूर के साथ फोन पर बात करते हुए देखा गया है। वह रणबीर से चुलबुली तरीके बातचीत करती दिखाई दे रही हैं। आयुष्मान 2019 की अपनी लोकप्रिय फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ की अगली कड़ी में नजर आएंगे। यह फिल्म 7 जुलाई को रिलीज होगी।

आयुष्मान फोन उठाते हैं और कहते हैं, ‘हाय, मैं पूजा हूं। आप कौन?’ दूसरी तरफ से आदमी जवाब देता है, ‘क्या तुमने मेरी आवाज नहीं पहचानी?’ पूजा कहती है, ‘हां मैंने आवाज पहचान ली. लेकिन तुम एक नंबर के झूठे हो। शादी का वादा किसी और के साथ और शादी किसी और के साथ।’ इस पर रणबीर कहते हैं, ‘सब अफवाह है।’ तभी आलिया रणबीर से पूछती है, अरे तुम किससे बात कर रहे हो। इस पर रणबीर बोलते हैं- भठिंडा वाली बुआ से। बता दें, रणबीर और आयुष्मान की इस बातचीत को लोग खूब पसंद कर रहे हैं।

Dream girl 2 trailer
कई बड़े सितारों से सजी होगी फिल्म

आयुष्मान कहते हैं, ‘मैं होली पर रणबीर की ‘नई फिल्म तू झूठा मैं मक्कार’ देखने जा रहा हूं। मैं इसे देखने के लिए उत्साहित हूं। वहीं, रणबीर जवाब देते हैं, ‘मैं होली पर पूजा को रंग लगाने जा रहा हूं। आज फिल्म रिलीज हुई है, तो आइए इसे मेरे साथ देखिए। पिछले प्रोमो में, एक टीजर जारी हुआ था जिसमें पूजा बने आयुष्मान को पठान की रिलीज से पहले शाहरुख खान के हमशक्ल से बात करते हुए देखा गया था। ड्रीम गर्ल 2 में कई बड़े सितारे काम कर रहे हैं। इसमें आयुष्मान खुराना, अनन्या पांडे, अन्नू कपूर, परेश रावल, असरानी, मनजोत सिंह और विजय राज भी दिखेंगे।

Related post

बकेट स्टाइल बैग लेकर इवेंट में पहुंची अनन्या पांडे, एक बार फिर हुईं ट्रोल

बकेट स्टाइल बैग लेकर इवेंट में पहुंची अनन्या पांडे,…

स्टाइल के मामले में अनन्या पांडे किसी से पीछे नहीं हैं। अक्सर उनके आउटफिट्स और बोल्ड अंदाज चर्चा में बने रहते…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *