ChatGPT के चलते तमाम सेक्टर के लोगों की छिनेगी नौकरी, कहीं आप भी तो इससे ताल्लुक नहीं रखते?

ChatGPT को पिछले साल यानी कि 2022 में ओपन एआई ने लांच किया था। उस समय से लेकर चैटबॉट लगातार…

ChatGPT को पिछले साल यानी कि 2022 में ओपन एआई ने लांच किया था। उस समय से लेकर चैटबॉट लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। लोगों में ChatGPT से काफी खौफ है। उनके जेहन में कई सवाल उठ रहे हैं। एक सवाल जो कि लगभग सभी के दिमाग में घूम रहा है, वो ये कि ChatGPT के चलते किन लोगों की नौकरी जा सकती है? वहीं कुछ समय पहले ओपन एआई ने एक रिपोर्ट साझा की थी जिसमें कंपनी का कहना था कि ChatGPT के चलते तमाम लोगों की नौकरी खतरे में है।

ChatGPT

एक पॉडकास्ट इंटरव्यू के दौरान ओपन एआई के मौजूदा सीईओ सैम अल्टमैन का कहना था कि ChatGPT के कारण जिन लोगों की नौकरी बेहद जल्द जा सकती है या फिर जिनकी नौकरी खतरे में आ सकती है, उसके अंतर्गत आते है कस्टमर सपोर्ट सर्विस से कनेक्टेड लोग। उनका कहना था कि कस्टमर सपोर्ट सर्विस में बेहद जल्द एआई का इंटरफेस देखने को मिलने वाला है। ओपन रिसर्च और यूनिवर्सिटी ऑफ पेंसिल्वेनिया रिपोर्ट के मुताबिक Al की वजह से तमाम लोगों की नौकरी जा सकती है, जिनमें कोर्ट रिपोर्टर, राइटर एंड ऑथर, प्रूफ रीडर्स, कॉपी मेकर, अकाउंटेंट जर्नलिस्ट, टैक्स प्रिपेयर मैथमेटिशियन के अलावा और भी तमाम लोगों की नौकरी हाथ से जा सकती है।

ChatGPT का नया वर्जन GPT 4 लॉन्च

ChatGPT इंटेलिजेंस पर आधारित एक चैटबॉट है, जिसमें सामान्य रूप से पब्लिकली मौजूद सारा डाटा बकायदा फीड किया गया है। ये चैटबॉट सेकंड के अंदर आपके लिए पोयम, पैराग्राफ के अलावा ईमेल जैसे तमाम काम कर सकता है। इसके साथ ही एआई ने हाल के दिनों में ChatGPT का नया वर्जन जीपीटी 4 लॉन्च किया है। हालांकि नया वर्जन सिर्फ ChatGPT प्लस सब्सक्राइबर के लिए ही जारी किया गया है। वहीं नए वर्जन में लोगों को पहले से अधिक एडवांस और एक्यूरेट रिजल्ट मिलेंगे। इसमें आप फोटो के माध्यम से भी सवाल पूछ सकते हैं।

Related post

सिविल सेवा परीक्षा में शख्स ने ChatGPT से कराया नकल; 35 उम्मीदवारों से 1.1 करोड़ रुपये कमाए

सिविल सेवा परीक्षा में शख्स ने ChatGPT से कराया…

तेलंगाना राज्य लोक सेवा आयोग (TSPSC) के प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दरअसल, देश…
ChatGPT में एक बग के कारण यूजर्स की क्रेडिट कार्ड डिटेल्स हुई लीक, कंपनी ने दिया स्पष्टीकरण

ChatGPT में एक बग के कारण यूजर्स की क्रेडिट…

वर्तमान में ChatGPT के यूजर्स बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं। ऐसे में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। खुलासे से पता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *