राजस्थान चुनाव के दौरान BJP ने किया था वादा- 450 रुपये में देंगे घरेलू गैस सिलेंडर, अब केंद्र सरकार ने किया इनकार

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने कई वादे किए थे। उनमें से एक वादा यह किया था कि…

राजस्थान चुनाव

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने कई वादे किए थे। उनमें से एक वादा यह किया था कि अगर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती है तो बीजेपी गरीब परिवारों को 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देगी। लेकिन मंगलवार को राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने कहा कि 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने की केंद्र की कोई योजना नहीं है। इसी के साथ जवाब में यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने ऐसा कोई वादा नहीं किया था।

राज्यसभा में केंद्र सरकार की ओर से दिए गए इस जवाब के बाद प्रदेश में हर कोई यह पूछ रहा है कि क्या विधानसभा चुनाव में भाजपा ने झूठा वादा किया था कि 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने के वादा केवल चुनावी जुमला था। फिलहाल राजस्थान में अभी 900 रुपये प्रति सिलेंडर रसोई गैस मिल रही है। तो क्या 50 फीसदी सस्ती दर पर यानी 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर मिलेगा या नहीं जानिए।

जानिए क्या सवाल उठाया था राज्यसभा में

राज्यसभा में समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद अली ने एक सवाल उठाया था, जिसमें उन्होंने पूछा कि हाल ही में राजस्थान में विधानसभा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार की ओर से घोषणा की गई थी कि घरेलू गैस सिलेंडर 450 रुपए में दिए जाएंगे। उन्होंने आगे पूछा कि क्या सरकार उत्तर प्रदेश सहित पूरे देश में भी 450 रुपए में घरेलू गैस सिलेंडर देने का विचार रखती है। यदि हां तो कब तक.. और नहीं.. तो क्यों नहीं…?

केंद्र सरकार ने दिया जवाब

सांसद जावेद अली की ओर से उठाए गए सवाल के जवाब में पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विभाग के राज्य मंत्री रामेश्वरम तेली ने कहा कि नहीं… केंद्र सरकार ने ऐसा कोई वादा राजस्थान में नहीं किया था और ना ही ऐसी कोई योजना है। जवाब के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने 21 अगस्त 2023 को घरेलू गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की कमी की थी और भारत सरकार ने 2022-23 और 2023- 24 में भी 12 सिलेंडरों की रिपेयरिंग पर प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी दे रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *