‘चार धाम यात्रा’ शुरू होने के दौरान मौसम ने बढ़ाई श्रद्धालुओं की टेंशन! भीड़ प्रबंधन अब चिंता का विषय है

उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हो गई है.…

उत्तराखंड में श्रद्धालुओं की आस्था के केंद्र गंगोत्री, यमुनोत्री के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हो गई है. अलकनंदा के तट पर विराजमान देवाधिदेव महादेव का द्वार भी श्रद्धालुओं के लिए खुलने जा रहा है. वहीं दूसरी ओर तट पर भगवान विष्णु के वैकुंठ धाम कहे जाने वाले बदरीनाथ के कपाट भी खुलने वाले हैं. चारधाम यात्रा के लिए भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु रवाना हो चुके हैं। इसको लेकर अब मौसम विभाग ने श्रद्धालुओं की टेंशन बढ़ा दी है।

Char Dham Yatra

देवभूमि उत्तराखंड में इन दिनों हर तरफ आस्था का सैलाब देखने को मिल रहा है. कोई गंगा में डुबकी लगाकर आगे बढ़ रहा है, तो कोई वापस जाते समय गंगा में स्नान करने की योजना बनाकर आगे बढ़ रहा है। हरिद्वार और ऋषिकेश को पार करते ही सड़कों पर वाहनों का लंबा काफिला नजर आएगा। भक्तों की बढ़ती संख्या के कारण अक्सर ट्रैफिक जाम हो जाता है। ऋषिकेश से गुजरने वाली संकरी सड़कों पर यातायात को समायोजित करने की व्यवस्था है, लेकिन श्रद्धालुओं की संख्या इस व्यवस्था से ज्यादा है।

केदारनाथ से बद्रीनाथ जाने वाले यात्रियों को ऋषिकेश होकर जाना पड़ता है। ऐसे में ऋषिकेश में यातायात प्रबंधन के प्रभारी संदीप तोमर का कहना है कि वह इस यात्रा को लेकर उत्साहित हैं और किसी भी सूरत में यात्रियों को परेशानी नहीं होने देंगेl

Related post

हिमालय के पहाड़ श्रद्धालुओं के लिए खतरनाक, चारधाम यात्रा को लेकर वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी

हिमालय के पहाड़ श्रद्धालुओं के लिए खतरनाक, चारधाम यात्रा…

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के दौरान हिमालय के पहाड़ श्रद्धालुओं के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं। चारधाम यात्रा मार्ग पर…
चारधाम यात्रा आज से शुरू, गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे, दोनों धामों में श्रद्धालुओं का आगमन शुरू

चारधाम यात्रा आज से शुरू, गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे,…

करीब छह महीने के अंतराल के बाद शनिवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खुलने…
चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कैसे करें पंजीकरण

चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए…

चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए कैसे करें पंजीकरण चारों धामों की यात्रा करने के इच्छुक श्रद्धालुओं के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *