कमाते हैं लेकिन बचत नहीं कर पाते! इन टिप्स को अपनाकर आप भी बन सकते हैं करोड़पति

हमारे देश में अधिकतर नौकरी-पेशा करने वालों की यह शिकायत होती है कि अच्छी खासी कमाई होने के बाद भी…

हमारे देश में अधिकतर नौकरी-पेशा करने वालों की यह शिकायत होती है कि अच्छी खासी कमाई होने के बाद भी वह सेविंग नहीं कर पाते। उनका कहना होता है कि वे खर्च भी उस तरह से नहीं करते। वहीं, ऐसे लोग भी हैं जो खर्च और फिजूल खर्च में फर्क नहीं कर पाते हैं। हालांकि आमदनी बढ़ने के साथ-साथ लाइफस्टाइल भी बदल जाती है, लेकिन जब आमदनी कम होती है, तो जेब खर्च भी कम होते हैं, लेकिन जब आमदनी बढ़ गई है, तब भी बचत जीरो! ऐसा क्यों? आइए जानते हैं शेविंग करने के कुछ टिप्स जिनकी सहायता से आप करोड़पति बन सकते हैं।

Earn but can't save! You too can become a millionaire by following these tips

1. बाहर खाना

बड़े शहरों में बाहर खाने का कल्चर तेजी से बढ़ रहा है। वहीं, लोग घर बैठे ही ऑनलाइन खाना ऑर्डर कर लेते हैं। हालांकि कभी-कभी खाना मंगवाना सही है लेकिन बार-बार ऐसा करना उचित नहीं है। क्योंकि आप जितने पैसे खाने पर बाहर खर्च करते हैं, उसी एक चौथाई की लागत पर आप घर में खाना बना कर खा सकते हैं।

2. घूमना

अक्सर लोग बाहर घूमने में बहुत सारे पैसे खर्च कर देते हैं। लेकिन साल भर में एक से दो बार घूमना आपकी जेब का ज्यादा असर नहीं डालता, लेकिन कुछ लोग हर महीने फन के नाम पर अलग-अलग जगहों पर घूमने निकल जाते हैं और फिर शिकायत रहती है कि हमारे पास पैसे की बचत नहीं होती। आप खुद सोचें कि आप हर महीने घूमने में कितने पैसे खर्च कर देते हैं, इसलिए घूमना थोड़ा कम करें, इससे आपकी काफी बचत हो सकती हैं।

3. बिना जरुरत की चीजें खरीदना

अक्सर लोगों के पास क्रेडिट कार्ड या अच्छे ऑफर होने के कारण ऐसी चीज खरीद लेते हैं, जो उनके लिए जरूरी नहीं हैं। खासकर महंगे गैजेट्स या फिजूल की शॉपिंग करने से बचना चाहिए। इस पर लगाम लगाना बेहद जरूरी है। इसको आप फिजूल खर्च की कैटेगरी में रख सकते हैं।

4. शॉपिंग

जब भी आप शॉपिंग करने जाएं, तो शॉपिंग की एक लिस्ट बनाकर लेकर जाएं, क्योंकि आप अच्छे ऑफर के चक्कर में एक कपड़े की जगह दो कपड़े खरीद डालते हैं। इसलिए आप अच्छे ऑफर या अच्छे ब्रांड के चक्कर में ना पड़े, क्योंकि यह फिजूल खर्च है। इसके अलावा बहुत से लोग बहुत सा पैसा शराब, सिगरेट, सैलून, मूवी आदि पर खर्च कर देते हैं, जो फिजूल खर्च है। इससे बचना चाहिए।

जब आप हर महीने फिजूल खर्च से बहुत सारा पैसा जोड़ लेंगे और उस राशि को आप ऐसी जगह पर निवेश कर सकते हैं, जिससे आपको अच्छा खासा फायदा मिलेगा। जैसे प्रॉपर्टी, शेयर आदि में निवेश कर सकते हैं, जिससे आप धीरे-धीरे बचत करके करोड़पति बन जाएंगे।

Related post

सोशल मीडिया पर अब वीडियो देखने के मिलेंगे हर घंटे 8200 रुपये, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

सोशल मीडिया पर अब वीडियो देखने के मिलेंगे हर…

डिजिटल युग में सभी लोग मोबाइल का अंधाधुंध इस्तेमाल कर रहे हैं और सोशल मीडिया ऐप्स और स्क्रॉलिंग कंटेंट पर लंबा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *