- ख़बरें
- February 18, 2023
- No Comment
- 0 minute read
एक वीडियो क्लिप के चलते ईरान विदेश मंत्री ने भारत यात्रा रद्द की, ये रही वजह
एक वीडियो क्लिप के चलते ईरान विदेश मंत्री ने भारत यात्रा रद्द की, ये रही वजह ईरानी मंत्री हुसैन आमिर…
एक वीडियो क्लिप के चलते ईरान विदेश मंत्री ने भारत यात्रा रद्द की, ये रही वजह
ईरानी मंत्री हुसैन आमिर अब्दुल्लाहियान ने भारत की यात्रा को रद्द कर दिया है। गौरतलब है कि विदेश मंत्री रायसीना डायलॉग में सम्मिलित होने के लिए भारत का दौरा करने वाले थे। रायसीना डायलॉग को लेकर पिछले महीने प्रदर्शित किए गए एक प्रमोशन वीडियो में राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी की फोटो के साथ महिलाओं के बाल काटने की झलक देखने को मिली। इसी के चलते ईरानी सरकार में जबर्दस्त नाराजगी है।
ईरानी मंत्री अब्दुल्लाहियान जल्द ही भारत आने वाले थे, लेकिन इन्होंने अब अपना फैसला बदल लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक इन्होंने अपनी भारत यात्रा को रद्द कर दिया है। आमिर अब्दुल्लाहियान अगले महीने की 3 या 4 मार्च को भारत में होने वाले ईरानी विदेश मंत्री भी शामिल थे। बताया जा रहा है कि रायसीना डायलॉग में सम्मिलित होने के लिए भारत में उपस्थिति दर्ज कराने वाले थे। आपको बता दें कि रायसीना डायलॉग विदेश मंत्रालय के साथ ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन एक मुख्य रूप से थिंक टैंक प्रोग्राम है।
इस वजह से मामले ने पकड़ा तूल
ऐसा माना जा रहा है कि ईरानी विदेश मंत्री अब्दुल्लाहियान की यात्रा रद्द करने का कारण एक वीडियो क्लिप है। हालांकि इस मुद्दे पर विदेश मंत्रालय की तरफ से किसी भी तरह की अधिकारिक रूप से टिप्पणी नहीं की गई है। बता दें कि रायसीना डायलॉग के संदर्भ में पिछले महीने के एक प्रमोशन वीडियो भी जारी हुआ था। इसी में 2023 के कार्यक्रम की घोषणा हुई थी। वीडियो के एक छोटे से दृश्य में ईरानी राष्ट्रपति अब्राहिम रायसी की एक फोटो के साथ विरोध कर रही ईरानियन महिलाओं के बाल काटने का महज 2 सेकंड का दृश्य दिखाया गया है। माना जा रहा है कि इसी दृश्य को लेकर ईरानी सरकार में नाराजगी है।
नाराजगी की वजह
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, वहां के दूतावास में एक बड़ी वजह से नाराजगी है। उनके राष्ट्रपति को प्रदर्शन कर रही महिलाओं के साथ दिखाए जाने पर आपत्ति है। इसी के चलते ओआरएफ और विदेश मंत्रालय से वीडियो क्लिप से कुछ खास दृश्य को हटाने की अपील भी की गई थी, लेकिन इस संदर्भ में कोई कार्रवाई नहीं की है, जिसके चलते ईरान सरकार में नाराजगी बनी हुई है।