साल के अंत तक भारतीय वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात 760 अरब डॉलर को करेगा पार, वाणिज्य मंत्री ने कही ये बातें

चालू वित्तीय वर्ष यानि 2023-24 में वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात लगभग 760 अरब डॉलर के स्तर को पार कर…

चालू वित्तीय वर्ष यानि 2023-24 में वस्तुओं और सेवाओं का निर्यात लगभग 760 अरब डॉलर के स्तर को पार कर जाएगा। इसकी संभावना मौजूदा वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने जताई है। वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल का कहना है कि चालू वित्त वर्ष वर्ष में इंडियन गुड्स और सर्विसेज का निर्यात 760 डॉलर के स्तर को पार करने की पूरी आशंका है। उद्योग निकाय एसोचैम के वार्षिक सत्र को वाणिज्य वित्तमंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि 2021- 22 में देश में माल और सेवा के निर्यात के आंकड़े का जिक्र करे तो ये क्रमश: 422 अरब डॉलर और 254 अरब डॉलर के सर्वकालिक उच्च स्तर को छूने में कामयाब रहा। इसी के चलते कुल शिपमेंट 676 अरब डॉलर के आस पास देखा गया।

Finance minister
760 अरब डॉलर का निर्यात होने की संभावना

पीयूष गोयल का कहना है कि जाहिर है कि सर्विसेज में काफी तेजी से वृद्धि हुई हुई है, लेकिन वस्तुओं और सेवाओं के निर्यात में वृद्धि बेहतर है। इसी के चलते हम साल के अंत में करीब 760 अरब डॉलर (निर्यात की दृष्टि से ) पार करेंगे। उन्होंने अतिरिक्त जानकारी के तौर कर बताया कि इस साल पहले ही वस्तुओ ओर सेवाओं का एक्सपोर्ट लगभग 750 अरब डॉलर के आंकड़े को पार करने में सफल हुआ है और उन्होंने आगे आशंका जताई कि इस साल ये 760 अरब तक जा सकता है। हालांकि वैश्विक चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए देश आगे बढ़ा है उस लिहाज से ये उपलब्धि वाकई प्रशंसनीय होगी।

चुनौतियों को पीछे छोड़ते हुए देश आगे बढ़ा

वाणिज्य मंत्री का कहना था कि भारत मौजूदा समय में एक उज्ज्वल स्थल के तौर पर उभर रहा है। वहीं पूरी दुनिया मंदी, उच्च मुद्रा स्थिति के अलावा उच्च ब्याज दर का सामना कर रही है। गोयल ने जोर देते हुए कहा कि पिछले 9 सालों में सरकार का पूरा ध्यान ये तय करने पर रहा है कि अर्थव्यवस्था की नींव में सुधार आए। मुख्यमंत्री का कहना था कि उन्होंने यूएई और ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापार समझौते का भी खुले हाथों से स्वागत किया है।

Related post

जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको लग सकता है झटका, जाना पड सकता है जेल

जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको…

जिन लोगों की सैलरी टैक्सेबल है उनके लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 थी। यानी कि टैक्स…
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की हुई शादी, इनके दामाद का पीएम मोदी से है ये कनेक्शन

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी की हुई शादी,…

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की बेटी परकला वांगमयी की शादी 7 जून को हुई थी। शादी का समारोह बेंगलुरु के एक…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *