- टैकनोलजी
- June 8, 2023
- No Comment
- 1 minute read
Facebook और Instagram अब वसूलेगा हर महीने 699 रुपए, पढ़ें किन्हें और कब से देने होंगे पैसे
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। फेसबुक की मूल कंपनी मेटा (Meta) ने भारत में…
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक के यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। फेसबुक की मूल कंपनी मेटा (Meta) ने भारत में वेरिफाइड अकाउंट सर्विस की शुरुआत कर दी है। यानी अगर आप अपने अकाउंट को एक वेरिफाइड अकाउंट के तौर पर देखना चाहते हैं तो आप यह सुविधा ले सकते हैं। इसके लिए आपको हर महीने 699 रुपये का सब्सक्रिप्शन लेना होगा। फिलहाल यह सुविधा सिर्फ मोबाइल ऐप के लिए है। कंपनी का कहना है कि जल्द वेब वर्जन भी इस सुविधा से लैस होगा।
मेटा ने बुधवार को एक बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि वह आगामी कुछ महीनों में 599 रुपये प्रति महीने की दर से वेब पर भी वेरीफाइड सेवा शुरू करने की योजना बना रही है। कंपनी ने कहा, “मेटा वेरिफाइड सेवा भारत में इंस्टाग्राम या फेसबुक पर खरीद के लिए उपलब्ध है। लोग आईओएस और एंड्रॉयड पर 699 रुपये प्रति महीने की दर से यह सेवा खरीद सकते हैं। कुछ महीनों में हम 599 रुपये प्रति महीने की दर से वेब संस्करण का विकल्प भी पेश करेंगे।”
सरकारी आईडी से सत्यापित करना होगा
वेरिफाइड खाता की सेवा लेने के लिए फेसबुक और इंस्टाग्राम उपयोगकर्ताओं को उनके (फेसबुक या इंस्टाग्राम) एकाउंट को किसी सरकारी पहचान पत्र से सत्यापित कराना होगा। वेरिफाइड खाते के लिए मासिक शुल्क वसूलने की शुरुआत माइक्रोब्लॉगिंग मंच ट्विटर ने की थी।