‘भेड़िया’ और ‘विक्रम वेधा’ को अब OTT पर इस दिन देख सकेंगे फैंस, जानिए इसकी रिलीज डेट

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्लेटफार्म पर दो बड़ी फिल्में ‘भेड़िया’ और विक्रम वेधा रिलीज होने वाली है। भेड़िया और विक्रम वेधा…

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्लेटफार्म पर दो बड़ी फिल्में ‘भेड़िया’ और विक्रम वेधा रिलीज होने वाली है। भेड़िया और विक्रम वेधा दोनों फिल्मों का दर्शक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं बता दे कि दोनों को रिलीज हुए अब तक 4 महीने से ज्यादा समय हो चुका है।

भेड़िया इस दिन होगी रिलीज

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता वरुण धवन और कृति सेनन की अभिनीत फिल्म ‘भेड़िया’ पिछले साल 25 नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की गई थी। फिल्म मेकर्स को वरुण से काफी उम्मीदें थी, लेकिन उन्हें दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस नहीं मिल पाया। वहीं क्रिटिक्स ने भेड़िया को मिक्स रिस्पांस दिया। फिल्म को रिलीज हुए करीब 4 महीने का समय हो चुका है, लेकिन इसके बावजूद भी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर अब तक रिलीज नही हो सकी है। ये फिल्म जिओ सिनेमा ऐप पर 21 अप्रैल को रिलीज होगी। इस बारे में मेकर्स या जिओ सिनेमा की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

Vikram Vedha and Bhediya

दर्शक ऋतिक रोशन, सैफ अली खान और राधिका आप्टे अभिनीत फिल्म ‘विक्रम वेधा’ को देखने के लिए बेताब हैं। बता दें कि बड़े पर्दे पर ये फिल्म पिछले साल ‘विक्रम वेधा’ पिछले साल दशहरा के मौके पर 29 पर रिलीज की गई थी। हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। वहीं कमाई के लिहाज से ये बॉक्स ऑफिस पर खड़ी उतरी थी।

विक्रम वेधा इस दिन हो सकती है रिलीज

वहीं सैफ अली खान, ऋतिक रोशन और जानी-मानी अभिनेत्री राधिका आप्टे की अभिनीत फिल्म ‘विक्रम वेधा’ जिओ सिनेमा पर रिलीज किया जाना तय हुआ है। हालांकि इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को 1 महीने का और इंतजार करना पड़ेगा। टेलीचक्कर की रिपोर्ट के अनुसार विक्रम वेधा 8 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो सकती है। इसे लेकर भी मेकर्स बेहद जल्द घोषणा कर सकते हैं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *