ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान पर्यटक और गाइड के बीच जमकर मारपीट, जान बचाने के लिए गंगा में कूदे टूरिस्ट

ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और गाइडों के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में…

ऋषिकेश में राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और गाइडों के बीच मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में पर्यटकों और राफ्टिंग गाइड के बीच मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो ब्रह्मपुरी का बताया जा रहा है। वीडियो में राफ्टिंग गाइड और टूरिस्ट एक-दूसरे को पैडल मारते नजर आ रहे हैं। इसके बाद एक यात्री अपनी जान बचाने के लिए गंगा में कूद जाता है। इस बीच एक अन्य गाइड यात्री को अपनी बेड़ा में डालकर उसकी जान बचाता है। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है।

Fierce fight between tourist and guide during rafting in Rishikesh, tourist jumped into the Ganges to save his life
ऋषिकेश देश में राफ्टिंग के लिए मशहूर

ऋषिकेश देश में राफ्टिंग के लिए मशहूर है। दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान समेत देश के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटक यहां पहुंचते हैं। ये पर्यटक यहां मरीन ड्राइव, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी और क्लब हाउस में राफ्टिंग करते हैं। इसके लिए ऑनलाइन और ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है। राफ्ट संचालक अपने वाहनों में पर्यटकों को राफ्टिंग प्वाइंट तक ले जाते हैं। मार्च से जून तक राफ्टिंग के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी वृद्धि होती है, जिससे पर्यटकों और गाइड के बीच विवाद की स्थिति बन जाती है।

गो-प्रो कैमरा विवाद का कारण बना

बताया जा रहा है कि गाइड और टूरिस्ट के बीच विवाद की असली वजह गो-प्रो कैमरा है। दरअसल, इस कैमरे का इस्तेमाल राफ्टिंग के दौरान गंगा में शूट करने के लिए किया जा सकता है। गाइड इन कैमरों से वीडियो शूट करने के लिए पर्यटकों से मनमाना शुल्क वसूलते हैं, लेकिन पर्यटन विभाग ने राफ्टिंग के दौरान इन कैमरों के संचालन पर रोक लगा दी है। फिर भी राफ्टिंग गाइड पर्यटकों को गो-प्रो कैमरों के साथ वीडियो बनाते हैं। कहा जा रहा है कि जो टूरिस्ट शूटिंग करने से मना करते हैं, गाइड उनके साथ बदसलूकी करने लगते हैं और कई बार बात मारपीट तक बढ़ जाती है।

कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए

तिहरीना के खेल पर्यटन अधिकारी खुशाल सिंह नेगी ने बताया कि राफ्टिंग के दौरान पर्यटकों और गाइडों के बीच मारपीट की घटना की कोई शिकायत नहीं है। शिकायत मिलने पर गाइड व राफ्ट संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। गंगा रिवर राफ्टिंग रोटेशन कमेटी के अध्यक्ष दिनेश भट्ट ने कहा कि पर्यटकों व गाइडों के साथ मारपीट होने पर पर्यटन विभाग को इस दिशा में सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Related post

होली के दौरान ऋषिकेश में कोई रिवर राफ्टिंग ट्रिप…

ऋषिकेश के राफ्टिंग कारोबारियों और पुलिस प्रशासन ने होली के दौरान गंगा नदी पर राफ्टिंग बंद करने का फैसला किया है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *