फिल्म ‘पठान’ ने की बंपर ओपनिंग, बाहुबली और पुष्पा को भी पछाड़ा, जानें पहले दिन की कमाई

शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो रही है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस…

शाहरुख खान की फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो रही है। फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई कर ट्रेंड्स को चौंका दिया है। शाहरुख खान ने चार साल बाद फिल्मों में वापसी की है। विरोध प्रदर्शन के बावजूद भी फिल्म ‘पठान’ को जबर्दस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. यह बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है। ताजा आंकड़ों के विपरीत फिल्म ने अब तक 50 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है। यही नहीं पठान ने साउथ और बॉलीवुड की फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तो आइए जानते है ओपनिंग डे के कलेक्शन के बारे मेंःpathaan film

पठान फिल्म की पहले दिन की कमाई

पठान ने पहले दिन ही जबरदस्त कमाई की है। पहले दिन के आंकड़े का जिक्र करें तो फिल्म ने बीते बुधवार को 52.30 करोड रुपए की कमाई कर ली है। शाहरुख के करियर के लिए ये फिल्म काफी खास रहनेवाला है। उनका फिल्मी करियर इस फिल्म के बाद से रफ्तार पकड़ सकता है, इसकी पूरी संभावना है। इससे पहले शाहरुख की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर 2014 में रिलीज की गई थी, इस फिल्म ने 44.97 करोड रुपए का कारोबार किया था।

साउथ की इन फिल्मों को पीछे छोड़ दिया

शाहरुख खान की फिल्म पठान ने अभिनेता यश की ‘केजीएफ’ , प्रभास की ‘बाहुबली’ और अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। मालूम हो कि केजीएफ, बाहुबली और पुष्पा ने ओपनिंग डे पर क्रमशः 18.10 करोड़ रुपए, 5.15 करोड़ रुपए और 45.78 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

‘पठान’ ने बॉलीवुड के तमाम फिल्मों को पीछे छोड़ा

शाहरुख खान अभिनीत पठान अपने ओपिनिंग डे पर दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन कर आई है। पठान ने ठग्स ऑफ हिन्दुस्थान, हैप्पी न्यू ईयर, भारत, प्रेम रतन धन पायो, सुल्तान, धूम 3, ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ा है जिसने ओपनिंग डे पर 36 करोड़ से लेकर 52 करोड़ तक की कमाई पर सिमट कर रह गई थी। वहीं फिल्म वॉर ने पहले दिन 53.35 की कमाई की थी।

Related post

‘पठान’ फिल्म के गाने पर जमकर नाचे जर्मनी के फैंस, वीडियो देख शाहरुख ने किया वादा

‘पठान’ फिल्म के गाने पर जमकर नाचे जर्मनी के…

शाहरुख खान की फिल्म पठान इन दिनों सुर्खियों में है। किंग खान की एक्टिंग का जादू एक बार फिर से लोगों…
‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस पर 8वां दिन, भारत में 350 करोड़ का आंकड़ा होगा पार

‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस पर 8वां दिन, भारत में…

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को अच्छा कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म भारत में 350…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *