- ख़बरें
- January 27, 2023
- No Comment
- 1 minute read
फिल्म ‘पठान’ को लेकर MP के मंत्री नरोत्तम मिश्रा बदला मिजाज, बोले- अब विरोध का मतलब नहीं
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का गाना ‘बेशरम रंग’ जैसे ही रिलीज हुआ, तभी से फिल्म को लेकर काफी लोग…
शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का गाना ‘बेशरम रंग’ जैसे ही रिलीज हुआ, तभी से फिल्म को लेकर काफी लोग विरोध कर रहे थे। विरोध करने वालो में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा सबसे आगे रहे हैं। वहीं अब इनका मिजाज बदला हुआ नजर आ रह है। गृहमंत्री का कहना है कि अब फिल्म का विरोध करने का कोई मतलब नहीं रह गया है। वहीं, ‘पठान’ बुधवार को भारत के अलावा दुनियाभर के कई सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। फिल्म ने पहले दिन ही 55 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी।
जब फिल्म ‘पठान’ का पहला गाना ‘बेशरम रंग’ रिलीज किया गया तो सबसे पहले विरोध करने की कतार में सबसे आगे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा थे। गृहमंत्री ने गाने में भगवा बिकनी के इस्तेमाल करने पर नाराजगी जताई थी। जबकि फिल्म के रिलीज होने के बाद उनका कहना था कि अब फिल्म का विरोध करने का कोई मतलब नहीं रह गया है। उनका कहना था कि फिल्म का विरोध करने वालों की काउंसलिंग की जानी चाहिए।
नरोत्तम मिश्रा ने बीते बुधवार को कहा था कि’ पठान’ फिल्म का विरोध करने का अब कोई मतलब नहीं रह गया क्योंकि सेंसर बोर्ड पहले ही विवादित बातों को ध्यान में रखकर उसमे सुधार कर चुका है। वहीं पिछले महीने उनका कहना था कि समय रहते फिल्म से विवादित चीजें नहीं हटाई गई तो ऐसे में मध्यप्रदेश में फिल्म रिलीज होगी या नहीं इस पर उन्हें विचार करना पड़ेगा।
मध्य प्रदेश में हुए विरोध को लेकर ये कही बात
दक्षिणपंथी संगठनों ने फिल्म के कुछ सीन को लेकर बीते बुधवार को भी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में फिल्म के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इससे इंदौर और भोपाल के कुछ सिनेमाघरों को सुबह के शो रद्द करने की नौबत भी आ गई। मध्यप्रदेश में फिल्म ‘ पठान’ के खिलाफ प्रदर्शनों के बारे में पूछे जाने पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना था, ‘उनका मानना है कि फिल्म में सभी सुधार किए जा चुके हैं। सेंसर बोर्ड ने खुद सुधार किया है। फिल्म में विवादित शब्द हटाए जा चुके हैं इसलिए अब विरोध करने का कोई मतलब ही नहीं रह गया।