- मनोरंजन
- August 1, 2023
- No Comment
- 1 minute read
‘जवान’ का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ रिलीज, फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ी, जानें क्यों है यह खास
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान आजकल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। ‘पठान’ की…
बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान आजकल अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जवान’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। ‘पठान’ की ग्रैंड सफलता के बाद अब वो अपनी अपकमिंग ‘जवान’ के जरिए दर्शकों का फूलऑन मनोरंजन करेंगे। वहीं हाल में ही शाहरुख की फिल्म ‘जवान’ का प्रिव्यू रिलीज हुआ है। इसे देखने के बाद दर्शकों के बीच फिल्म को लेकर काफी क्रेज है।
‘जवान’ फिल्म को लेकर आए दिन कोई न कोई अपडेट मिलती ही रहती है। अब तक इसकी स्टार कास्ट और कहानी को लेकर भी कई अपडेट मिली है। इसी कड़ी में अब शाहरुख अभिनीत फिल्म ‘जवान’ का पहला गाना भी रिलीज हो चुका है। इस गाने के चलते शाहरुख खान काफी सुर्खियों में हैं। हालांकि गाने को फैंस खासा पसंद कर रहे हैं।
इसी बीच फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए फिल्म का पहला गाना ‘जिंदा बंदा’ भी रिलीज हो गया है। माना जा रहा है कि इस गाने को बड़े पैमाने पर सूट किया गया है। इसमें शाहरुख खान पूरा जोर लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं फैंस किंग खान के इस खास अवतार को देखकर उत्साहित हो गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस गाने को बनने में लगभग 15 करोड़ खर्च हुए हैं। आपको जानकर दिलचस्प लगेगा इसमें 1000 डांसर्स शामिल हैं।
इस दिन फिल्म थिएटर में दस्तक देगी
फिल्म इसी साल 7 दिसंबर को दुनिया भर के थियेटर में रिलीज होने को है। इसे हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज होना है। बता दें कि फिल्म में शाहरुख खान तो अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे ही, उनके अलावा नयनतारा, सान्या मल्होत्रा और विजय सेतुपति की भूमिका भी बेहद अहम होगी। ऐसा माना जा रहा है कि शाहरुख खान की ये इस साल की दूसरी बड़ी फिल्म है, जोकि रिलीज होने को तैयार है।