Flipkart-Amazon समेत कई कंपनियों को DGCI का नोटिस, दो दिनों में जवाब देने का आदेश

  ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने देश भर में सक्रिय 20 ई-फार्मा कंपनियों को नोटिस भेजा है। बता…

 

ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) ने देश भर में सक्रिय 20 ई-फार्मा कंपनियों को नोटिस भेजा है। बता दें कि भारत के ड्रग रेगुलेटर ने इन कंपनियों को ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 का उल्लंघन करने पर नोटिस जारी किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक डीजीसीआई वीजे सोमानी ने नोटिस में पूछा है कि पिछले कुछ सालों में ऑनलाइन ड्रग डिस्ट्रीब्यूशन पर कई तरह के बैन लगे हैं। इसके साथ ही नोटिस में यह भी पूछा गया है कि इस उल्लंघन के लिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों न की जाए।

 

 

 

इन कंपनियों को भेजा नोटिस

 

बता दें कि DGCI नियम उल्लंघन के इस मामले में Tata 1mg, Flipkart Hea lth Plus और Amazon जैसी 20 कंपनियों को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है। हालांकि किसी भी कंपनी ने अभी तक इस नोटिस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। गौरतलब है कि डीजीसीआई ने अपने नोटिस में कहा है कि बिना डीजीसीआई के वैध लाइसेंस के ऑनलाइन दवा बेचने से उसकी गुणवत्ता पर बहुत बुरा असर पड़ता है। ऐसे में डीजीसीआई ने लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।

 

 

कंपनियों को दो दिनों की मोहलत

 

DGCI द्वारा भेजे गए नोटिस में ड्रग कंट्रोलर ने Tata 1mg, Flipkart Health Plus और Amazon जैसी कंपनियों को ऑनलाइन और इंटरनेट के जरिए दवाइयां बेचे जाने को लेकर जवाब के लिए दो दिन का समय दिया है।

Related post

वरुण धवन-जानवी कपूर की फिल्म बवाल से इसराइल नाराज, अमेजॉन से फिल्म को हटाने की मांग

वरुण धवन-जानवी कपूर की फिल्म बवाल से इसराइल नाराज,…

जानवी कपूर और वरुण धवन अभिनेता फिल्म बवाल अमेजॉन प्राइम वीडियो पर कुछ दिनों पहले रिलीज हुई। यह फिल्म दर्शकों के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *