पहली बार पाकिस्तान में किसी हिंदू महिला ने चुनाव के लिए भरा नामांकन, जानें कौन हैं सवेरा प्रकाश

अगले साल 2024 में पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में पहली बार कोई हिंदू महिला चुनाव लड़ेगी। चुनाव लड़ने…

पहली बार पाकिस्तान में किसी हिंदू महिला ने चुनाव के लिए भरा नामांकन, जानें कौन हैं सवेरा प्रकाश

अगले साल 2024 में पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव में पहली बार कोई हिंदू महिला चुनाव लड़ेगी। चुनाव लड़ने के लिए सवेरा प्रकाश ने अपना नामांकन पत्र भर दिया है।

पाकिस्तान की न्यूज एजेंसी डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान में आगामी आम चुनावों में पहली बार खैबर पख्तूनख्वा के बुनेर जिले में एक हिंदू महिला ने एक सामान्य सीट के लिए अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। बता दें कि 16वीं नेशनल असेंबली के सदस्यों के चुनाव के लिए पाकिस्तान में 8 फरवरी, 2024 को आम चुनाव होने वाले हैं और एक हिंदू महिला पहली बार पाकिस्तान में आम चुनाव लड़ने जा रही है। इस महिला का नाम सवेरा प्रकाश है, जिन्होंने आधिकारिक तौर पर बुनेर जिले में पीके-25 की सामान्य सीट के लिए अपना नामांकन पत्र जमा कर दिया है।

डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के हालिया संशोधनों में सामान्य सीटों पर 5% महिला उम्मीदवारों को शामिल करना अनिवार्य है। 35 वर्षीय सवेरा प्रकाश अपने पिता ओम प्रकाश के ही नक्शेकदम पर चलते हुए पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के टिकट पर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। इनके पिता भी पीपीपी के समर्पित सदस्य रहे हैं। सोमवार को डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, एक स्थानीय राजनेता एवं कौमी वतन पार्टी से जुड़े सलीम खान ने कहा कि बुनेर से सामान्य सीट पर आगामी चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने वाली सवेरा प्रकाश पहली महिला हैं।

जानिए सवेरा प्रकाश के बारे में

सवेरा प्रकाश ने 2022 में एबटाबाद इंटरनेशनल मेडिकल कॉलेज से स्नातक किया है। वे बुनेर में फिलहाल पीपीपी महिला विंग के महासचिव के रूप में कार्यरत हैं। सवेरा प्रकाश ने समुदाय के कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए उन्होंने महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करने, उनके अधिकारों की बात करने और सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करने के लिए जानी जाती हैं।

सवेरा प्रकाश ने महिलाओ की विकास क्षेत्र में ऐतिहासिक उपेक्षा और दमन पर भी जोर दिया एवं उनका लक्ष्य निर्वाचित होने पर इन मुद्दों को संबोधित करना है। बता दें कि 23 दिसंबर को सवेरा प्रकाश ने अपना नामांकन पत्र जमा किया और उम्मीद जताई है कि उनकी उम्मीदवारी का समर्थन पीपीपी का वरिष्ठ नेतृत्व करेगा।

सवेरा प्रकाश मिल रहा सभी से समर्थन

सवेरा प्रकाश ने अपने मेडिकल करियर के दौरान सरकारी अस्पतालों में खराब प्रबंधन और लाचारी के प्रत्यक्ष अनुभवों से निर्वाचित विधायक बनने का उनका सपना उपजा है। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मानवता की सेवा करना मेरे खून में है। बता दें कि बुनेर के एक सोशल मीडिया प्रभावशाली व्यक्ति इमरान नोशाद खान ने सवेरा प्रकाश के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने एक महिला के उस क्षेत्र में चुनाव लड़ने के लिए आगे बढ़ने के महत्व पर जोर दिया, जहां पाकिस्तान में बुनेर का विलय होने में 55 साल लग गए।

Related post

YouTube पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाले विश्व के प्रथम नेता बने पीएम मोदी, इस महीने मिले कुल 22 करोड़ व्यूज

YouTube पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाले विश्व के प्रथम…

YouTube पर 2 करोड़ सब्सक्राइबर्स वाले विश्व के प्रथम नेता बने पीएम मोदी, इस महीने मिले कुल 22 करोड़ व्यूज यू-ट्यूब…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *