एमबीए चायवाला के फाउंडर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज, जानें अब कहां फंसे प्रफुल्ल बिलोरी

एमबीए चायवाला के संस्थापक प्रफुल्ल बिलोरी ने देश भर में कई आउटलेट खोले हैं, लेकिन अब उसी आउटलेट के फ्रेंचाइजी…

एमबीए चायवाला के संस्थापक प्रफुल्ल बिलोरी ने देश भर में कई आउटलेट खोले हैं, लेकिन अब उसी आउटलेट के फ्रेंचाइजी आरोप लगा रहे हैं कि उनके साथ धोखाधड़ी की गई है। दावा किया जा रहा है कि फ्रेंचाइजी के नाम पर उनसे घोटाला किया गया है।

एमबीए चायवाले पर गंभीर आरोप

आपने एमबीए चायवाला का नाम तो सुना ही होगा। एमबीए चायवाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिलोरी देश भर में कई आउटलेट खोल चुके हैं लेकिन अब उसी आउटलेट के फ्रेंचाइजी आरोप लगा रहे हैं कि उनके साथ ठगी हुई है। आरोप यह भी लगाए जा रहे हैं कि तीस-तीस लाख रुपए में खोली गई फ्रेंचाइजी में कोई खास कारोबार नहीं हो रहा है। कुछ दिन पहले इंदौर में फ्रेंचाइजी खरीदने वालों ने लसूड़िया पुलिस थाने के बाहर एक वीडियो बनाया था, जिसमें वे एमबीए चायवाला पर गंभीर आरोप लगाते नजर आ रहे थे।

MBA Chaiwala founder

देश के कई हिस्सों से एमबीए चायवाला के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायते दर्ज की गई है। वहीं, गांधीनगर से भी प्रफुल्ल बिल्लौरे के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लग रहे हैं। गांधीनगर में एमबीए चायवाला के एक फ्रेंचाइजी लेने वाले युवराजभाई ने आरोप लगाया कि फ्रेंचाइजी के साथ उनका कड़वा अनुभव रहा। उन्होंने जुलाई 2021 में फ्रेंचाइजी ली थी। लेकिन प्रफुल्ल बिलोरी के मुताबिक अभी कुछ धंधा नहीं हुआ है बल्कि कुछ ही समय में घाटा बढ़ गया है।

ठगी की कई शिकायतें मिलीं

बता दें कि MBA चायवाला के फाउंडर प्रफुल्ल बिलोरी के खिलाफ इस तरह के फ्रॉड की कई शिकायतें आ चुकी हैं। गांधीनगर से पहले अहमदाबाद और सूरत में भी शिकायतें की जा चुकी हैं। अब जब फ्रेंचाइजी धारक अपना पैसा वापस मांग रहे हैं तो प्रफुल्ल और उनके भाई अलग-अलग जवाब दे रहे हैं।

क्या फ्रेंचाइजी धारकों को मिलेगा न्याय?

अब एमबीए चायवाला की गारंटी के अनुसार फ्रेंचाइजी धारकों को लाभ नहीं हो रहा है और जब आउटलेट बंद करने का समय आएगा तो देखा जाएगा कि क्या ये सभी मामले कानूनी पचड़े में फंसते हैं, तब फ्रेंचाइजी धारकों को न्याय मिल पाता है या नहीं।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *