पीएम मोदी ने आज- गंगा विलास क्रूज-को हरी झंडी दिखाकर काशी से डिब्रूगढ के लिए रवाना किया..

पीएम मोदी ने आज-गंगा विलास क्रूज-को हरी झंडी दिखाकर काशी से डिब्रूगढ के लिए रवाना किया.. गंगा विलास क्रूज- पीएम…

पीएम मोदी ने आज-गंगा विलास क्रूज-को हरी झंडी दिखाकर काशी से डिब्रूगढ के लिए रवाना किया..

गंगा विलास क्रूज- पीएम मोदी ने आज काशी से डिब्रूगढ के लिए गंगा विलास क्रूज को रवाना कीया और साथ ही वाराणसी में टेंट सिटी का उद्धाटन भी किया..और इसके अतिरिक्त करीब 1000 करोड रुपए से अधिक की अन्य अंतर्देशीय जलमार्ग परियोजनाओ का उद्धाटन किया..

इस गंगा विलास क्रूज के उद्धाटन के साथ ही काशी के पर्यटन क्षेत्र में एक और बडी उपलब्धी है..पर्यटन और सांस्कृतिक राजधानी काशी के लोग सरकार के इस कदम की सराहना करते है और वहां के लोगो का मानना है कि इस कदम से उनके व्यापार मे भी बढोतरी होगी…

वाराणसी से गंगा विलास क्रूज ने आज से 51 दिनो के लिए अपनी यात्रा शुरु कर दी है.. 3200 किमी की यात्रा तय करके यह क्रूज बांगलादेश के रास्ते असम के डिब्रूगढ पहुचेगा..यह क्रूज दुनिया का सबसे लंबे जलमार्ग पर चलने वाला क्रूज हे… अपनी यात्रा के दौरान यह क्रूज उत्तर प्रदेश,बिहार, पश्चिम बंगाल,बांगलादेश और असम के कुल 27 रिवर सिस्टम से होकर गुजरेगा…

यह रिवर क्रूज दुनिया के सबसे लंबे जलमार्ग पर चलकर एक रिकोर्ड बनायगा..3200 किमी को पार करने वाला यह क्रूज हे जो इतनी लंबी यात्रा करेगा..और साथ ही विश्व में भारत को रिवर क्रूज मानचित्र में स्थान भी दिलाएगा…

यह क्रूज मुख्य तीन नदियां गंगा, मेघना और ब्रह्मपुत्र नदियों से पसार होगा.. जबकि बंगाल में भागीरथी, हुगली, बिद्यावती, मालटा , सुंदरबन रिवर सिस्टम, और इसके अतिरिक्त बांगलादेश में मेघना, पद्मा, जमुना और फिर ब्रह्मपुत्र से असम में प्रवेश करेगा..

50 पर्यटन स्थल वाले स्थान जैसे कि विश्व विरासत स्थलो, राष्ट्रीय उद्यानो, नदी घाटो और बिहार में पटना, साहिबगंज , झारखंड, पश्चिम बंगाल में कोलकाता, बांगलादेश में ढाका, औऱ असम में गुवाहाटी जैसे स्थानो को जोडने का महत्वपूर्ण कार्य करेगा..

साथ ही लंबे सफर को आरामदायक बनाने के लिए भी खास इंतजाम किए गए है.. इस क्रूज में पर्यटको को रहने के लिए 18 सुइट्स है, साथ ही 40 सीट का रेस्टोरेंट , स्पा रूम और 3 सनडेक है..तो वही इस क्रूज की पहली यात्रा के लिए स्विट्जरलैंन्ड के 32 पर्यटको को भी स्वागत किया गया…आपको बता दें कि इस 51 दिनो की यात्रा के लिए कुल लागत लगभग 20 लाख रुपए है..

Related post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर फहराया तिरंगा, कहा- 2047 में भारत विकसित हो जाएगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर पर…

77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इसके बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर…
राज्यसभा में गरजे पीएम मोदी, कहा- ‘ये देश किसी परिवार की जागीर नहीं….

राज्यसभा में गरजे पीएम मोदी, कहा- ‘ये देश किसी…

संसद में पिछले दो दिनों से सियासी माहौल गर्म है और उसी के बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राज्य सभा…
8वीं वंदेभारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी।

8वीं वंदेभारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी…

8वीं वंदेभारत एक्सप्रेस को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी। 8वीं वंदेभारत एक्सप्रेस- पीएम मोदी ने रविवार को तेलंगाना के सिकंदराबाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *