गौतम गंभीर-एस. श्रीसंत की बीच मैदान में जमकर हुई ‘तू-तू, मैं-मैं’, देखते रह गए दर्शक; जानिए क्या थी वजह

इन दिनों लीजेंड्स क्रिकेट लीग का आयोजन भारत के कई शहरों चल रहा है। इसमें क्रिकेट जगत में अपनी धाक…

गौतम गंभीर-एस. श्रीसंत

इन दिनों लीजेंड्स क्रिकेट लीग का आयोजन भारत के कई शहरों चल रहा है। इसमें क्रिकेट जगत में अपनी धाक जमा चुके कई पूर्व क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम इंडिया कैपिटल्स और पार्थिव पटेल की कप्तानी वाली टीम गुजरात जायंट्स के बीच 6 दिसंबर को सूरत में मैच हुआ। इस मैच के दौरान गौतम गंभीर और गुजरात टीम की तरफ से खेल रहे भारतीय टीम के पूर्व गेंदबाज एस श्रीसंत की भिड़ंत हो गई।

बीच मैदान में जमकर हुई लड़ाई

मैच के बाद एस. श्रीसंत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी करते हुए कहा कि गौतम गंभीर ने कुछ ऐसा कहा जो उन्हें बतौर सीनियर खिलाड़ी के नाते नहीं कहना चाहिए था। इस विडियो में एस. श्रीसंत ने गौतम गंभीर को ‘मिस्टर फाइटर’ कहा। श्रीसंत यह बोलने से भी नहीं चूके कि गौतम गंभीर सभी से लड़ते हैं।

जमकर वायरल हो रहा वीडियो

दरअसल, लीजेंड्स लीग क्रिकेट के मैच के दौरान गौतम गंभीर और एस श्रीसंत एक दूसरे को देर तक घूरते रहे। दोनों खिलाड़ियों के झगड़े का वीडियो की सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एस श्रीसंत को गौतम गंभीर को घूरते हुए देखा जा सकता है। इस मैच में इंडिया कैपिटल्स ने 20 ओवर में 223 रन बनाए जबकि गुजरात टाइटल ने 20 ओवर में मात्र 211/7 रन ही बना पाई।

श्रीसंत ने जमकर निकाली भड़ास

मैच के बाद एस श्रीसंत ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। वीडियो में एस श्रीसंत ने कहा मिस्टर फाइटर के साथ जो कुछ भी हुआ, उसके बारे में मैं यह स्पष्ट करना चाहता था कि वह हमेशा अपने सभी साथी के साथ लड़ते झगड़ते रहते हैं। वो भी बिना किसी कारण के। वह वीरू भाई सहित अपने कई सीनियर खिलाड़ियों का भी सम्मान नहीं करते थे। आज भी कुछ ऐसा ही हुआ क्योंकि वह बार-बार उकसा रहे थे। वह बस मुझे कुछ कहते रहे, जो बहुत अभद्र था, जिसे गौतम गंभीर को नहीं बोलना चाहिए था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *