- Blog
- January 11, 2023
- No Comment
- 1 minute read
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में ‘आरआरआर’ फिल्म के नाम एक और सफलता दर्ज हुई ‘नाटू नाटू’ बेस्ट सॉन्ग नॉमिनेट हुआ
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में ‘आरआरआर’ फिल्म के नाम एक और सफलता दर्ज हुई ‘नाटू नाटू’ बेस्ट सॉन्ग नॉमिनेट हुआ 80वें…
गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में ‘आरआरआर’ फिल्म के नाम एक और सफलता दर्ज हुई ‘नाटू नाटू’ बेस्ट सॉन्ग नॉमिनेट हुआ
80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में इस बार साउथ फिल्म ‘ आर आर आर’ के सुपरहिट बेस्ट सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ को बेस्ट सॉन्ग के खिताब से नवाजा गया जिससे देश में जश्न का माहौल है।
साउथ सिनेमा के मंझे हुए डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म’ आर आर आर ‘ के सुपरहिट सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ ने गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स 2023 में जीत हासिल की है। इस अवार्ड में रामचरण और जूनियर एनटीआर ने इस खास गाने को बेस्ट सॉन्ग मोशन पिक्चर के खिताब से नवाजा गया। ऐसे में फिल्म ‘ आर आर आर ‘ के मेकर्स के लिए ये बेहद खास पल रहा क्योंकि इंटरनेशनल लेवल पर इस तरह की कामयाबी हासिल करना इंडियन फिल्म के लिए अपने आप में गर्व की बात है।
नाटू नाटू सॉन्ग ने मचाई धूम
80वें का आयोजन अमेरिका के कैलिफोर्निया के बेवेर्ली हिल्स में स्थित बेवेर्ली वर्ली हिल्टन में जारी है।इस खास अवॉर्ड्स शो में देश और दुनिया की कई फिल्मों और कलाकारों नॉमिनेट किया गया।गौरतलब है कि भारतीय सिनेमा की ओर से एस एस राजामौली की फिल्म आर आर आर दो कैटेगरी में इस गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में साउथ की फिल्म के सॉन्ग ने बाजी मारी
ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर इसकी जानकारी प्रदान की गई है इस जानकारी के अनुसार 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में बेस्ट सॉन्ग-मोशन पिक्चर के विनर सिंगर एम एम एम एस कीरावनी का आर आर आर फिल्म से नाटू नाटू सॉन्ग को नवाजा जाता है। इस सफलता के लिए सभी को बधाई।वही साउथ सुपरस्टार रामचरण और जूनियर नाटू नाटू से शानदार से शानदार जीत हासिल करके देश का नाम फर्क से ऊंचा कर दिया है।
फिल्म को नॉमिनेट करने की उम्मीद लगा रहे फिल्ममेकर्स
साउथ फिल्म ‘ आर आर आर ‘ के ‘नाटू नाटू’ सॉन्ग के सफल हो जाने के चलते अब हर किसी की निगाहें फिल्म पर टिकी हुई है गौरतलब है कि एस राजामौली की आर आर आर इसी इंटरनेशनल अवॉर्ड्स में बेस्ट नॉन इंग्लिश फिल्म की की कैटेगरी नामित है।ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि ‘नाटू नाटू’ के जैसे ‘ आर आर आर’ को भी 80वें गोल्डन ग्लोब खिताब मिल जाए।