अर्थव्यवस्था के अच्छे दिन! भारत दुनिया का सबसे सुरक्षित देश, ब्लूमबर्ग रिसेशन मीटर ने दिया संकेत

भारत की अर्थव्यवस्था में जोखिम का खतरा कम है। दरअसल, ब्लूमबर्ग रिसेशन मीटर में यह बात सामने आई है कि…

भारत की अर्थव्यवस्था में जोखिम का खतरा कम है। दरअसल, ब्लूमबर्ग रिसेशन मीटर में यह बात सामने आई है कि भारत में अवसर अपार हैं लेकिन जोखिम शून्य है। इसके मुताबिक 2023 में भारत में मंदी का जोखिम शून्य है।

गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों से मंदी को लेकर काफी चिंता जताई जा रही थी और इसका असर दुनिया के बड़े बैंकों में देखने को मिल रहा है। वहीं, अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट पैदा हो गया है और वैश्विक मंदी की आशंका बढ़ गई है क्योंकि क्रेडिट सुइस मुश्किल में है। हालांकि, इन सबके बीच एक अच्छी बात यह है कि इस मंदी का भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

Indian economy is growing

ब्लूमबर्ग मंदी मीटर बताता है कि अवसर केवल भारत में है। ऐसे ही एक एन्टरप्रेन्योर निखिल कामत की एक सोशल पोस्ट भी इस बात का खुलासा कर रही है। बता दें कि निखिल भारतीय वित्तीय सेवा कंपनी जेरोधा के मालिक हैं और उनके मुताबिक अमेरिका और यूरोप के प्रतिष्ठित संस्थानों से डिग्री हासिल करने वाले युवाओं को भारत का रुख करना चाहिए, क्योंकि यहां अवसर और जीरो रिस्क बहुत है। यह संकेत उन लोगों के लिए सकारात्मक है जो स्टार्ट-अप शुरू करना चाहते हैं और भारत कम से कम अगले दशक तक काम करने के लिए एक जोखिम मुक्त जगह है।

निखिल कामत ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

इस बारे में पोस्ट करते हुए कामत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे उन दोस्तों के लिए जो विश्व प्रसिद्ध कॉलेजों से स्नातक हैं और वहां काम करने के बजाय यहां लौटने की सोच रहे हैं, मैं कहना चाहता हूं कि भारत आने वाले दशक में रहने और एन्टरप्रेन्योर के लिए सही जगह है। एक अवसर भी है।’

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *