गोरखपुर नही बल्कि अब इस शहर के नाम दर्ज है दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म का रिकॉर्ड

भारतीय रेलवे रोजाना लाखों लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचाता है। बता दें कि ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा…

भारतीय रेलवे रोजाना लाखों लोगों को अपनी मंजिल तक पहुंचाता है। बता दें कि ये दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क के अंतर्गत आता है। पीएम नरेंद्र मोदी ने बीते रविवार (12 मार्च) को कर्नाटक के जाने माने सिद्धारूढ़ा स्वामीजी हुबली स्टेशन को दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म घोषित किया। इसका नाम अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी कायम हो गया है। आपको बता दें कि इससे पहले ये शानदार रिकॉर्ड गोरखपुर रेलवे स्टेशन के नाम पर दर्ज था।

Gorakhpur railway station
भारत के नाम कायम हुआ ये रिकॉर्ड

दुनिया का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफार्म देश को सुपुर्द करने के बाद इसका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में कायम हो गया है। मौजूदा रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने ट्वीट के जरिए बताया कि इस खास उपलब्धि को अब गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के जरिए मान्यता दी गई है। यही नहीं उन्होंने इसकी एक फोटो भी शेयर की, जिसकी झलक देखने से पता चलता है कि ये गिनीज बुक का सर्टिफिकेट है।

प्लेटफॉर्म की लंबाई 1507 मीटर है

बता दें कि हुबली रेलवे स्टेशन पर निर्माण किए गए प्लेटफार्म की लंबाई करीब 1507 मीटर है, जोकि तकरीबन 20 करोड़ की बड़ी लागत से बनाया गया है। वहीं हुगली स्टेशन पर पहले महज पांच प्लेटफार्म थे। वहीं इसमें तीन नए प्लेटफार्म का निर्माण किया गया है। आपको जानकर दिलचस्प लगेगा कि इनमें से प्लेटफार्म नंबर 8 की लंबाई करीब 1507 मीटर है। ये दुनिया का सबसे लंबा प्लेटफार्म माना जा रहा है। पीएम मोदी ने हाल में एक कार्यक्रम में होसपेटे-हुबली-तिनाईघाट खंड के विद्युतीकरण के अलावा उन्नत होसपेटे स्टेशन की कायापलट करने की घोषणा की है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *