गुजरात ने बैंगलोर को हराकर किया प्लेऑफ से बाहर, जानें प्लेऑफ में कौन सी टीम किससे भिड़ेगी

आईपीएल 2023 का 70वां और फाइनल मैच आज बेंगलुरु के एम चेन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु और गुजरात के…

आईपीएल 2023 का 70वां और फाइनल मैच आज बेंगलुरु के एम चेन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। बेंगलुरु और गुजरात के बीच यह मैच बारिश के कारण रात 8.25 बजे शुरू हुआ। गुजरात टाइटंस की टीम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। बैंगलोर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए यह मैच जीतना था। विराट के लगातार दूसरे शतक की मदद से बैंगलोर की टीम ने गुजरात के समक्ष 198 रनों का लक्ष्य रखी। शुभमन गिल की शानदार शतकीय पारी की मदद से गुजरात टाइटंस की टीम ने मैच छह विकेट से जीत लिया।

Gujarat out of playoffs by defeating Bangalore, know which team will face whom in playoffs
Gujarat out of playoffs by defeating Bangalore, know which team will face whom in playoffs

शुभमन गिल ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया और इसके बाद बैंगलोर की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है। आईपीएल इतिहास में यह लगातार दूसरी घटना थी। जब किसी मैच में टीम के 2 खिलाड़ियों ने शतक लगाया हो। बैंगलोर के विराट कोहली और गुजरात के शुभमन गिल ने शतक लगाए। इससे पहले विराट कोहली और कलासेन ने बेंगलुरु-हैदराबाद मैच में यह कारनामा किया था।

पहली पारी में क्या हुआ?

ओपनिंग करने आए विराट कोहली ने आज 61 गेंदों में 101 रन बनाए। उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का लगाया। उन्होंने आज 165.57 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए। फाफ डु प्लेसिस ने 28 रन, मैक्सवेल ने 11 रन, लेमरोर ने 1 रन, ब्रेसवेल ने 26 रन, दिनेश कार्तिक ने 0 रन, अनुज रावत ने 23 रन बनाए। पहली पारी में 3 छक्के और 25 चौके लगे थे। गुजरात टाइटंस की ओर से नूर अहमद ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए। राशिद खान, यश दयाल और शमी ने 1-1 विकेट लिया।

दूसरी पारी में क्या हुआ?

दूसरी पारी में साहा ने 12 रन, शुभमन गिल ने 104 रन, विजय शंकर ने 53 रन, शनाका ने 0 रन, मिलर ने 6 रन और राहुल तेवतिया ने 4 रन बनाए। इस पारी में 10 छक्के और 15 चौके लगे। बैंगलोर की ओर से दूसरी पारी में सिराज ने 4 ओवर में 32 रन बनाए और 2 विकेट लिए। जबकि हर्षल और विजयकुमार ने 1-1 विकेट लिया।

प्लेऑफ का शेड्यूल

– गुजरात बनाम सीएसके, 23 मई , एम चिंदबरम स्टेडियम (क्वालिफायर-1)

– लखनऊ बनाम मुंबई, 24 मई, एम चिदंबरम स्टेडियम (एलिमिनेटर)

– TBC vs TBC, 26 मई, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (क्वालीफायर-2)

– फाइनल मैच, 28 मई, नरेंद्र मोदी स्टेडियम

Related post

बेंगलुरू में सीसीबी ने गिरफ्तार किए पांच आतंकी, बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद, बड़े धमाके की थी योजना

बेंगलुरू में सीसीबी ने गिरफ्तार किए पांच आतंकी, बड़ी…

कर्नाटक के बेंगलुरु के सीसीबी यानी सेन्ट्रल क्राइम ब्रांच ने पांच संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। सीसीबी ने जानकारी दी…
IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार बनी चैंपियन, गुजरात को 5 विकेट से हराया

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स 5वीं बार बनी चैंपियन,…

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को आईपीएल 2023 का फाइनल मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच…
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर गुजरात टायटंस दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को हराकर गुजरात…

आईपीएल 2023 में शुक्रवार को अहमदाबाद में रोमांचक क्वालिफायर 2 मैच खेला गया। शुरुआती बारिश के बाद टॉस हारकर उतरी गुजरात…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *