ज्ञान की भूमि नालंदा में ‘खुला विश्वविद्यालय’ बनकर तैयार, जल्द होगा उदघाटन, जानें इसके बनने की कहानी

बिहार के नालंदा जिले में नालंदा विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 18 मार्च 2020 को आधारशिला रखी गई थी। इस…

nalanda vishwavidyalayaबिहार के नालंदा जिले में नालंदा विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 18 मार्च 2020 को आधारशिला रखी गई थी। इस विश्वविद्यालय का तकरीबन 10 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। जल्द ही इसका उद्घाटन होगा और पठन-पाठन के लिए छात्रों को सौंपा जाएगा। बता दें कोरोना के चलते इस बिल्डिंग को बनाने में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था।

ज्ञान की भूमि नालंदा में नालंदा विश्वविद्यालय के बाद एक और विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चला है। इसमें महज 5 प्रतिशत कार्य बाकी रह गया है, जिसे 10 दिन के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। हालांकि कोरोना के चलते काम लंबे समय तक बाधित रहा. जबकि प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक ने काम जारी रखने का प्रयास किया। इसके बाद ये निर्माण कार्य समय पर पूरा करा पाने में सक्षम रहे।

इतने करोड़ की लागत पर बना विश्विद्यालय

आपको बता दें कि इस नालंदा खुला विश्वविद्यालय के निर्माण कार्य में कुल 117 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। यूनिवर्सिटी का निर्माण 10 एकड़ भूमि में कराया गया है। इसमें कुल 13 भवन का निर्माण कराया गया है। इसके तहत बॉयज हॉस्टल, गर्ल्स हॉस्टल, प्रोफेसर क्वार्टर, स्टाफ क्वार्टर, स्टूडियो, बीसी बंगला, सर्वेंट क्वार्टर, गेस्ट हाउस अलावा एक अकादमी का निर्माण कराया गया है। यही नहीं इस विद्यालय के निर्माण हो जाने से नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं के साथ-साथ विश्वविद्यालय कर्मियों अधिकारियों को भी काफी हद तक राहत मिलेगी।

पहले 40 एकड़ भूमि में निर्माण होना तय था

आपको मालूम होगा कि इस ‘खुला विश्वविद्यालय’ का निर्माण कार्य करीब 200 करोड़ से ज्यादा खर्च पर लगभग 40 एकड़ जमीन में कराया जाना था, जिसमें कुल 25 भवन बनाए जाने की योजना थी, लेकिन भूमि के अभाव के चलते महज 10 एकड़ जमीन पर ही 117 करोड़ की लागत से इस भवन का निर्माण कराया जा सका, जिसमें अकादमी कक्ष से लेकर हॉस्टल तक का निर्माण हुआ है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *