Hero की नई Splendor XTEC, फीचर्स जानकर रह जाएंगे हैरान, फोन के जरिए होती है कनेक्ट

अगर आप टू व्हीलर लेने की चाह में है तो ऐसे में आपके लिए Hero की नई Splendor खारा सौदा…

अगर आप टू व्हीलर लेने की चाह में है तो ऐसे में आपके लिए Hero की नई Splendor खारा सौदा साबित हो सकता है। बता दें कि ये कंपनी की सुपर स्प्लेंडर का फीचर-पैक एडिशन है। तो चलिए इस खास टू व्हीलर की और भी शानदार फीचर्स के बारे में जानते हैं-

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प का जलवा भारत में देखते ही बनता है। देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने हाल में ही एक नई बाइक लॉन्च की थी। इस खास टू व्हीलर का नाम Hero Super Splendor XTEC है। वहीं ये कंपनी की सुपर स्प्लेंडर का फीचर-पैक एडिशन है। इसकी कीमत का जिक्र करें तो ये आपको 83,368 रुपये (दिल्ली एक्स शोरूम) से शुरुआती कीमत है। अगर आप इसे खरीदने के फिराक में है तो ऐसे में आपको इस बारे के बारे में चंद बातें जान लेनी चाहिए।

Hero splendor XTEC

Hero Super Splendor XTEC डिजाइन के लिहाज से रेग्युलर मॉडल की तरह है, लेकिन ये नए एलईडी हेडलैंप और एलईडी डीआरएल के साथ उपलब्ध है। लोगों को एक चीज और जो बेहद आकर्षित कर सकती है और वो है इसके शानदार कलर। आपकों बता दें कि ये आपको मौजूदा तीन कलर्स- ग्लॉस ब्लैक, कैंडी ब्लेजिंग रेड और मैट एक्सिस ग्रे में उपलब्ध है।

बेहद शानदार हैं इसके फीचर्स

टू व्हीलर की शानदार मॉडल गिनी जाने वाली सुपर स्प्लेंडर XTEC अपनी लंबी फीचर लिस्ट के चलते काफी पॉपुलर है। बता दें कि इसमें यूएसबी मोबाइल चार्जिंग पोर्ट है। इसी के साथ एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी है, जोकि असल में लो फ्यूल वॉर्निंग, रीयल-टाइम माइलेज, सर्विस इंडिकेटर और बहुत कुछ खास है। वहीं इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी है, जिसके जरिए आप अपने फोन में आने वाले सभी कॉल और एसएमएस अलर्ट को देख सकते हैं। वहीं बता दे कि साधारण मॉडल में LED हेडलैंप्स, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के अलावा फुली डिजिटल स्पीडोमीटर के फीचर्स नहीं होते हैं।

इतना देती है माइलेज

सुपर स्प्लेंडर XTEC का इंजन रेगुलर वेरिएंट के समान है। वहीं इसमें 124.7cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन के साथ उपलब्ध है। इसमें 500 RPM पर 10.7 bhp की अधिकतम कैपेसिटी है और ये 6,000 RPM पर 10.6 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करने सक्षम है। हालांकि इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ कनेक्टेड है। कंपनी के दावे अनुसार ये बाइक 68kmpl तक का माइलेज देने की क्षमता रखती है।

हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC की कीमत

नई हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC मौजूदा समय में उपलब्ध है। वहीं इसमें फ्रंट ड्रम ब्रेक वर्जन की कीमत 83,368 रुपए है और डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 87,268 रुपये (दिल्ली,एक्स-शोरूम) सामने आ रही है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *