- ख़बरें
- March 1, 2023
- No Comment
- 1 minute read
होली से पहले फूटा महंगाई का बम: घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के बढ़े दाम, जानें नया रेट
होली से पहले फूटा महंगाई का बम: घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के बढ़े दाम, जानें नया रेट मार्च महीने के…
होली से पहले फूटा महंगाई का बम: घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर के बढ़े दाम, जानें नया रेट
मार्च महीने के पहले ही दिन आम लोगों को बड़ा झटका लगा है। आज कुछ राज्यों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर और कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 50 रुपये की बढ़ोतरी हो गई है। दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 1103 रुपये का हो गया है। होली से पहले इसे बड़ा झटका माना जा रहा है।
दाम में बढ़ोतरी आज से लागू
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक 14.2 किलो वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, जबकि 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 350.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर अब 2119.50 रुपये में मिलेगा। जबकि घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 1103 रुपये का हो गया है। बढ़ी हुई कीमतें आज से प्रभावी हो गई हैं।
एलपीजी के दाम बढ़े
हर महीने की एक तारीख को रसोई गैस, रसोई गैस सिलेंडर, सीएनजी और पीएनजी के दाम तय होते हैं। पिछली बार 1 फरवरी को कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की थी। लेकिन इस बार त्योहारी सीजन में ही गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। आज से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है, जबकि कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 350 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
इन राज्यों में इतने में मिलेगा सिलेंडर
दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत जो पहले 1053 रुपये हुआ करती थी, अब यह 1103 रुपये में मिल रहा है। इसके साथ ही मुंबई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1052.50 रुपये से बढ़कर 1102.5 रुपये हो गई है। कोलकाता की बात करें तो यहां घरेलू गैस सिलेंडर 1129 रुपये में मिल रहा । पहले यहां घरेलू गैस सिलेंडर 1079 रुपये में मिलता था। वहीं, चेन्नई में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1068.50 से बढ़कर 1118.5 रुपये हो गई है।