होलिका दहन के दिन भूलकर भी न करें ये काम, जीवन में आ सकती है दरिद्रता

होलिका दहन के दिन भूलकर भी न करें ये काम, जीवन में आ सकती है दरिद्रता अगले महीने सात मार्च…

होलिका दहन के दिन भूलकर भी न करें ये काम, जीवन में आ सकती है दरिद्रता

अगले महीने सात मार्च को होली का त्योहार आ रहा है। हिंदू धर्म के इस पर्व को काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लिया था और अपने भक्त प्रह्लाद की रक्षा की थी। उसी दिन से होली का त्योहार मनाने की चल रही है । इस दिन लोग होलिका दहन पर लकड़ी और गोबर डालते हैं और फिर रात में होलिका दहन करते हैं। इसलिए इस दिन कुछ ऐसी गलतियां होती हैं, जो हमें नहीं करनी चाहिए। अगर हम गलती से भी इस तरह की गलती करते हैं तो हम इस गलती के कारण दुखी हो जाते हैं। तो आइए जानते है, वह कौन सी गलतियां हैं, जो हमें इस दिन नहीं करनी चाहिए।

उधार रुपए न लें

इस दिन यानी होलिका दहन के दिन हमें कभी भी किसी से धन उधार नहीं लेना चाहिए। इस दिन पैसा उधार लेने वाले लोग हमेशा गरीबी से घिरे रहते हैं। इसके अलावा घर की सुख-समृद्धि में भी कमी आती है।

इन लोगों को नहीं करना चाहिए होलिका दहन

ज्योतिषियों के अनुसार जिन लोगों के एक ही पुत्र हों, उन्हें होलिका दहन के दिन कभी भी अग्नि नहीं जलानी चाहिए। जिन लोगों को पुत्र और पुत्री है वे लोग होलिका दहन कर सकते हैं।

नहीं जलानी चाहिए इस पेड़ की लकड़ी

होलिका दहन के दिन सूखी लकड़ी जलाई जाती है। इसमें आम, वट और पीपल के वृक्षों को कभी नहीं जलाना चाहिए। क्‍योंकि फाल्गुन मास में ये तीनों वृक्ष नए बीज उत्‍पन्‍न करते हैं।

मां का अपमान नहीं करना चाहिए

इस दिन भूलकर भी अपनी माता का अपमान नहीं करना चाहिए। यदि आप अपनी माता का अपमान करते हैं तो इसका बुरा परिणाम आपको भुगतना पड़ेगा। यह भी माना जाता है कि इस दिन मां का अपमान अगर आप करते है तो ये करने से जीवन में आती है दरिद्रता । अगर आप कुछ अच्छा करना चाहते हैं तो अपनी माता को कोई अच्छा तोहफा भी दे सकते हैं। साथ ही इस दिन अपनी मां के पैर छूकर आशीर्वाद लेना चाहिए।

इस दिन क्या करना चाहिए?

इस दिन हमें होलिका की सात बार परिक्रमा करनी चाहिए। प्रदक्षिणा के समय दहन में केक, इलायची, धनिया आदि रखना शुभ माना जाता है। इसके अलावा होलिका दहन के बाद चंद्रमा को परिजनों के साथ देखने से अकाल मृत्यु का भय दूर होता है। इसके पीछे का कारण जानें तो इस दिन चंद्रमा अपने पिता बुध की राशि में और सूर्य अपने स्वामी बृहस्पति की राशि में स्थित होता है। इस दिन अपने परिवार के साथ गेहूं और गुड़ की बनी रोटी खानी चाहिए।

Related post

होली के नाम पर जापानी युवती से छेड़छाड़, वीडियो वायरल होने के बाद तीन आरोपी गिरफ्तार

होली के नाम पर जापानी युवती से छेड़छाड़, वीडियो…

होली के दौरान कुछ युवकों द्वारा एक जापानी लड़की को बुरी तरह रंग लगाने का वीडियो वायरल हो गया है। इसके…
होली के दिन ही बाथरूम में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत, गैस गीजर में आई इस समस्या से हुआ हादसा

होली के दिन ही बाथरूम में पति-पत्नी की दर्दनाक…

गाजियाबाद के मुरादनगर के अग्रसेन विहार स्थित एक घर के बाथरूम में बुधवार को गीजर से गैस लीक हो गया, जिसके…
होली के बाद सर्दी-खांसी है, तो आ सकते हैं इस वायरस की चपेट में, ये सावधानी बरतें

होली के बाद सर्दी-खांसी है, तो आ सकते हैं…

इस समय होली और धूल भरा मौसम है। यह एक ऐसा त्योहार है जिसमें बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *