- ख़बरें
- January 29, 2023
- No Comment
- 1 minute read
होंडा को टक्कर देने के लिए हीरो ने कसी कमर, एक्टिवा को मात देने लिए कल लॉन्च होगा नया स्कूटर
हीरो अपना न्यू मॉडल Maestro Xoom 110 स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें, ये इंडियन मार्केट में…
हीरो अपना न्यू मॉडल Maestro Xoom 110 स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। बता दें, ये इंडियन मार्केट में अब तक के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर एक्टिवा को मात देगा। कंपनी इसे कल यानी 30 जनवरी 2023 को लॉन्च करेगी। यह स्कूटर भारतीय बाजार में अब तक का सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर एक्टिवा को मात देगा। यह खास मॉडल स्टैंडर्ड वर्जन की अपेक्षा कई अपग्रेड और नए फीचर्स के साथ लॉन्च होगा। आपको मालूम होगा कि नए मेस्ट्रो जूम को भारत में पहली बार पिछले साल 2022 सितंबर में अनवील किया गया था। इस दौरान संभावना जताई जा रही थी कि शायद कंपनी इसे फेस्टिव सीजन में लॉन्च कर सकती है, लेकिन तब हीरो ने 2023 के लिए इस खास मॉडल को होल्ड करने का डिसीजन लिया था।
एक्टिवा से कहीं अधिक शानदार फीचर्स होंगे
ऐसी संभावना है कि नए मॉडल को LED हेडलैंप और एक नया X-साइज की LED टेल टाइप के अतिरिक एकदम नए फ्रंट डिजाइन के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। स्कूटर में एक नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी ग्राहकों को मिलेगा, जिसमें ब्लूटूथ, टर्न बाय नेवीगेशन के साथ अतिरिक्त सुविधाओं में कॉल/ एसएमएस अलर्ट से स्मार्टफोन कनेक्टिविटी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। नया Maestro Xoom 110 स्कूटर के ऊपर का मॉडल कस्टमर्स के लिए बेहतर साबित होगा। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक के साथ 12 इंच के अलॉय व्हील लैस होने की संभावना जताई जा रही है। मेस्ट्रो जूम में ग्राहकों को ऐसे तमाम फीचर्स दिए जाएंगे जोकि एक्टिवा में अब तक लोगों को देखने को नहीं मिला है।
किफायती होगी इसकी कीमत
भारत में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर होंडा एक्टिवा 6G को हाल के दिनों में ही टॉप-एंड H-स्मार्ट वेरिएंट के साथ अपग्रेड किया था। वहीं दूसरी ओर हीरो मेस्ट्रो जूम एक ज्यादा स्पोर्टी कस्टमर्स के लिए काफी कंफर्टेबल साबित होगा और इस सेगमेंट में होंडा डुओ को भी मात देगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस मॉडल को लॉन्च करते समय हीरो कीमतों को बहुत अधिक नहीं रखेगा। स्कूटर की कीमत तकरीबन 75,000 के आस पास होने की संभावना है, जो कि इसे अन्य स्कूटर की अपेक्षा किफायती बनाए रखेगा।