मेरठ में एक घर में जोरदार धमाके, 4 लोगों की दर्दनाक मौत, घायलों में बच्चे भी शामिल

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक घर में जोरदार विस्फोट हुआ है। धमाके से घर जलकर खाक हो गया है।…

मेरठ में धमाका

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक घर में जोरदार विस्फोट हुआ है। धमाके से घर जलकर खाक हो गया है। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कुछ लोग मलबे में दबकर घायल भी हुए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।

धमाके में 4 लोगों की मौत

डीएम दीपक मीणा ने बताया कि मरने वाले चारों लोग पुरुष थे। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। पहली नजर में ऐसा लग रहा है कि गोदाम में काम कर रहे मजदूर हादसे का शिकार हुए हैं। प्रशासन उनके परिजनों की तलाश कर रहा है। जल्द ही इसकी पहचान कर ली जाएगी। घटना मंगलवार सुबह की है।

घायलों में बच्चे भी शामिल

डीएम ने बताया कि जिस घर में हादसा हुआ, वहां साबुन बनाया जा रहा था। संभव है कि धमाका किसी केमिकल की वजह से हुआ हो या फिर गोदाम में रखी मशीनें किसी वजह से फट गईं हों। हादसे में आसपास के कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें कुछ पैदल यात्री भी शामिल हैं। घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जो खतरे से बाहर हैं।

धमाके की गूंज दूर तक सुनाई दी

धमाका इतना जोरदार था कि इसकी गूंज दूर तक सुनाई दी। इस हादसे को लेकर यह भी चर्चा रही कि घर के अंदर पटाखे रखे थे और उसमें आग लग गई। हालांकि, डीएम ने इन आशंकाओं पर जवाब देते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। प्रशासन अपने स्तर पर जांच कर रहा है। हादसे के असली कारण जल्द सामने आएंगे।

डीएम-एसपी मौके पर पहुंचे

हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। जिला अधिकारी दीपक मीणा, एसपी रोहित सजवान भी मौके पर पहुंचे। एक अधिकारी ने बताया कि घर के मालिक की पहचान कर ली गई है। उनसे संपर्क करने की कोशिशें जारी हैं। वहीं, हादसे में आसपास के घरों को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *