‘मैं लिख कर दे रहा हूं, इस बार मोदी सरकार नहीं आएगी’, राहुल गांधी को दिए इंटरव्यू में बोले सत्यपाल मलिक

‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से बातचीत के दौरान पुलवामा, MSP, किसान आंदोलन,…

इस बार मोदी सरकार नहीं आएगी

‘कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक से बातचीत के दौरान पुलवामा, MSP, किसान आंदोलन, जातिगत जनगणना, मणिपुर में हिंसा समेत तमाम मुद्दों पर बात की। राहुल गांधी ने इस बातचीत का वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर भी शेयर किया है। इस वीडियो में सत्यपाल मलिक ने कहा, ”चुनाव में सिर्फ 6 महीने बाकी हैं और मैं लिख कर दे रहा हूं, कि अब मोदी सरकार नहीं आएगी।”

राहुल गांधी ने कहा- मोदी सरकार शिगूफा छोड़ने में माहिर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीडियो में यह कहते नजर आ रहे हैं कि मैंने देखा है, जब भी मोदी सरकार पर कोई प्रेशर आता है, जैसे जातिगत गणना की बात हो या अडानी की बात हो या फिर किसानों के लिए एमएसपी की बात, यह सरकार हर बार कोई ना कोई शिगूफा छोड़ देती है। जब मैं संसद में अदानी पर स्पीच दी, तब टीवी बंद कर दिया गया। इसके बाद जब मैं संसद के विशेष सत्र की बात हुई, तब भारत और इंडिया की चर्चा शुरू हो गई। इसके बाद आखिर में महिला आरक्षण की बात हुई और महिला आरक्षण भी ऐसा कि वह 10 साल के बाद आएगा। इनका यह तरीका है चाहे वह पुलवामा हो या महिला आरक्षण ध्यान भटकने का असरदार तरीका है।

इस बात पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसी चीज को इवेंट बनाने में माहिर है। वह छोटी सी छोटी चीजों को भी ऐसे पेश कर देते हैं, जैसे ना जाने क्या-क्या कर दिया। इसके बाद राहुल गांधी कहते हैं कि नए संसद भवन को ग्रैंड शो बना दिया। इसके बाद सत्यपाल मलिक ने कहा कि नई संसद की जरूरत ही नहीं थी, लेकिन इनको तो अपना नाम पत्थर पर लगवाना था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *