IBPS RRB Recruitment: 8600 पदों के लिए आईबीपीएस पीओ क्लर्क भर्ती के लिए आवेदन शुरू, देखें डिटेल्स

IBPS RRB PO Clerk Recruitment notification 2023: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस पीओ क्लर्क भर्ती ऑनलाइन आवेदन की…

IBPS RRB PO Clerk Recruitment notification 2023: बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान (IBPS) ने आईबीपीएस पीओ क्लर्क भर्ती ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस की वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 1 जून से 21 जून 2023 तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

IBPS RRB Recruitment: Application started for IBPS PO Clerk Recruitment for 8600 posts
8600 पद भरे जाएंगे

इसके तहत देशभर में स्थित ग्रामीण बैंकों के लिए कार्यालय सहायक (क्लर्क), अधिकारी स्केलह 1, पीओ (सहायक प्रबंधक), अधिकारी स्केल 2 कार्यालय स्केल 3 के खाली पदों के लिए लगभग 8600 रिक्ति पदों को भरे जाएंगे। CRP RRB 12वीं परीक्षा सामान्य भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे।

IBPS RRB Recruitment 2023

• अधिसूचना : दिनांक 31 मई, 2023
• ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की दिनांक- 01 जून, 2023
• ऑनलाइन आवेदन की अंतिम दिनांक- 21 जून, 2023
• पीईटी तारीख- 17 जुलाई से 22 जुलाई, 2023
• पीईटी एडमिट कार्ड की दिनांक- 10 जुलाई, 2023
• क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की संभावित दिनांक- 05 अगस्त, 06, 12, 13 और 19 अगस्त 2023

IBPS RRB Recruitment notification 2023 रिक्ति पदों का विवरण

1. क्लर्क- 5538 पद
2. पीओ- 2485 पद
3. अधिकारी स्केल-द्वितीय / सामान्य बैंकिंग अधिकारी – 332
4. अधिकारी स्केल 2 आईटी – 68 पद
5. अधिकारी स्केल 2 सीए- 21 पद
6.अधिकारी स्केल 2 विधि अधिकारी- 24 पद
7. ट्रेजरी ऑफिसर स्केल 2- 8 पद
8. मार्केटिंग ऑफिसर स्केल 2- 3 पद
9.कृषि अधिकारी स्केल 2- 60 पद
10. ऑफिसर स्केल 3- 73 पद

जानें कब-कब होगी परीक्षाएं?

कार्यालय सहायक क्लर्क पदों और अधिकारी स्केल 1 (पीओ) पदों के लिए परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी। अधिकारी स्केल 2, 3 के लिए एक ही परीक्षा होगी। बैंक ने अपने परीक्षा कैलेंडर में 5 से 12, 13, 19 अगस्त 2023 आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क परीक्षा और आईबीपीएस आरआरबी पीओ परीक्षा निर्धारित की है। आईबीपीएस आरआरबी अधिकारी स्केल 2 और 3 परीक्षा 10 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। इस प्रक्रिया के तहत समूह ‘ए’ समूह अधिकारी स्केल- I, II और III की भर्ती लिए साक्षात्कार नोडल क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक द्वारा और नाबार्ड और आईबीपीएस की मदद से नंबर 2023 को आयोजित की जाएगी।

Related post

सरकारी नौकरी का शानदार मौका, 8996 पदों पर निकली है भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

सरकारी नौकरी का शानदार मौका, 8996 पदों पर निकली…

बिहार तकनीकी सेवा आयोग बीपीएससी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट (www.btsc.bih.nic.in) पर जूनियर इंजीनियरिंग के खाली पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *