IIT जोधपुर और अमेरिका की बफलो यूनिवर्सिटी एक साथ मिलकर करेंगे रिसर्च

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर और अमेरिका की नामी शैक्षिक संस्थान बफलो यूनिवर्सिटी ने ‘आईआईटी यूबी ज्वाइंट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन…

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान जोधपुर और अमेरिका की नामी शैक्षिक संस्थान बफलो यूनिवर्सिटी ने ‘आईआईटी यूबी ज्वाइंट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस इन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एवं डाटा साइंस’ का संयुक्त केंद्र बनाने के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। अब IIT जोधपुर और अमेरिका की बफलो यूनिवर्सिटी एक साथ अनुसंधान कर सकेंगे। इस खास समझौते से अमेरिका और विश्व स्तर की न केवल तकनीक को विकसित किया जाएगा बल्कि इसके अलावा शिक्षा को अंतराष्ट्रीय बाजार के अनुरूप बनाने में मदद मिलेगी।

IIT Jodhpur and american university

हाल में ही आईआईटी जोधपुर के निदेशक प्रोफेसर शांतनु चौधरी और अमेरिका के बफलो विश्वविद्यालय की तरफ से प्रोफेसर ए स्कॉट वेबर के मध्य समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी हो चुका है। ताजा जानकारी के मुताबिक बफलो यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर की एक टीम जोधपुर आईआईटी के दौरे पर पहुंची थी। इसी के बाद यहां पर उन्होंने आईआईटी जोधपुर के विभिन्न संकाय और सदस्य के तमाम नए प्रोजेक्ट को देखा और उनके बारे में जानकारी हासिल की। इसी के साथ उन्होंने अनुसंधान के लिए बनने वाले संयुक्त केंद्र और उसे लेकर संचालन पर भी बातचीत की गई।

नई तकनीक विकसित करने को लेकर समझौता

बता दें कि समझौते का खास उद्देश्य दोनों संस्थान के शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में एक दूसरे के साथ मिलकर विकास करना है और नई तकनीकों को विकसित करते रहना है। वहीं दोनों देशों के शैक्षिक, वैज्ञानिक विषयों के अलावा औद्योगिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विषयों को परस्पर में साझा करना है, जिसमें दोनों को सहयोग देना है। इन सबके अलावा किए गए अनुसंधान और तकनीकों और उनके डाटा को आपस में साझा करके शिक्षा की गुणवत्ता को पहले और बेहतर बनना है। इस दौरान अमेरिका की बफलो यूनिवर्सिटी की ओर से डॉ. ए स्कॉट वेबर, डॉ. पारस प्रसाद, डॉ. जॉन तोमाजवेस्की, डॉ. वेणु गोविंदराजू, डॉ. मार्क स्विहार्ट आईआईटी जोधपुर के दौरे में शामिल थे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *