- मनोरंजन
- January 5, 2024
- No Comment
- 1 minute read
कमाई के लिहाज से दीपिका ने अच्छे-अच्छे को पछाड़ा, करोड़ों के बिजनेस पर है मालिकाना हक
दीपिका ने अच्छे-अच्छे को पछाड़ा-बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री में करीब 16 साल से कब्जा जमाए हुए है। इन्होंने इतने…
दीपिका ने अच्छे-अच्छे को पछाड़ा-बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण इंडस्ट्री में करीब 16 साल से कब्जा जमाए हुए है। इन्होंने इतने सालों में बड़े पर्दे पर एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया। वहीं बीता साल अभिनेत्री के लिए काफी सुपरहिट साबित हुआ। उन्होंने बड़े पर्दे पर शाहरुख खान की दो बड़ी हिट फिल्मों में अभिनय किया, जिनमे ‘पठान’ और ‘जवान’ जैसी बड़ी फिल्में शामिल है।
दीपिका पादुकोण 5 जनवरी को अपना 38वां जन्मदिन मनाने को तैयार हैं। हालिया समय में अभिनेत्री अपने पति के साथ वेकेशन पर है। इन्होंने नए साल को काफी अच्छे से सेलिब्रेट किया। वहीं अब वो अपने जन्मदिन को मनाने को तैयार है, जबकि कपल की लोकेशन का अब तक खुलासा तो नहीं हो पाया है, लेकिन न्यू ईयर के मौके पर उन्होंने एक वीडियो जरूर साझा किया है, जिसमें समुद्र का नजारा साफ तौर पर नजर आ रहा है।
दीपिका मौजूदा समय में नंबर वन फीमेल स्टार
दीपिका मौजूदा समय में नंबर वन फीमेल स्टार है। इन्होंने अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री में बड़ा नाम और शोहरत कमाया है। इनके पास फिल्मों के अलावा तमाम ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्म प्रोडक्शन के साथ तमाम कंपनियों में इन्वेस्टमेंट किए हैं, जिससे अदाकारा की मोटी कमाई होती है। तो चलिए जन्मदिन के खास दिन पर अभिनेत्री की नेटवर्थ के बारे में।
एक्टिंग के अलावा फिल्मों को प्रोड्यूस करती है दीपिका
दीपिका पादुकोण के जन्म की तारीख का जिक्र करें तो ये 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क के कोपेनहेगन में हुआ था। ये एक्टिंग के अलावा अपना प्रोडक्शन हाउस भी चलती है। प्रोडक्शन हाउस का नाम का ‘का प्रोडक्शन्स’ है। इसकी शुरुआत अदाकारा ने साल 2018 में की थी। इसी प्रोडक्शन हाउस में दीपिका ने ’83’ और ‘छपाक’ जैसी मनोरजंक फिल्में बनाई थी।
एक फिल्म के एवज में इतने करोड़ वसूलती
दीपिका पादुकोण हालिया समय में सबसे महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार है। लाइफस्टाइल एशिया की रिपोर्ट कि मानें तो दीपिका पादुकोण की कुल संपत्ति 5 करोड़ के आसपास है। ये एक फिल्म के लिए 30 करोड़ जैसा बड़ा अमाउंट चार्ज करती है। वहीं इनकी मासिक आय 3 करोड़ रुपए सामने आई है। सालाना तौर पर ये 40 करोड़ रुपए की कमाई करती है।
स्किन केयर प्रोडक्ट की शुरुआत कर चुकी एक्ट्रेस
फिल्मों के अलावा दीपिका इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए भी करोड़ों की कमाई करती है। इंस्टा पर किसी ब्रांड को एंडोर्स एंडोर्समेंट या अपनी पोस्ट के लिए एक्ट्रेस लगभग 1.5 करोड़ इसके एवज में वसूलती है। वहीं बीते साल अदाकारा ने 82°E नाम से स्किन केयर प्रोडक्ट की भी शुरुआत की थी। जो कि हालिया समय में पूरी दुनिया में मशहूर है। एक्ट्रेस ने स्किन केयर प्रोडक्ट से पहले साल 2013 में अपने क्लोदिंग ब्रांड की शुरुआत कर चुकी है, जिसके नाम का जिक्र करें तो वो ‘ऑल अबाउट यू’ है।
हेल्थ केयर से जुड़ी है एक्ट्रेस
इसी कड़ी में बता दें कि दीपिका सालों से पहले हेल्थ अवेयरनेस फाउंडेशन ‘द लिव लव लाफ फाउंडेशन’ की शुरुआत की थी। यहीं नहीं इसके बाद इन्होंने ‘मोर दैन जस्ट सैड’ नाम से एक कंपनी भी लॉन्च की है। इसके तहत डिप्रेशन और एंजाइटी झेल रहे लोगों का इलाज के लिए डॉक्टर उपलब्ध कराए गए है।