- स्पोर्ट्स
- February 11, 2023
- No Comment
- 1 minute read
IND vs AUS: पहले टेस्ट में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से रौंदा
भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से हरा दिया है। भारत ने नागपुर में…
भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट मैच में पारी और 132 रनों से हरा दिया है। भारत ने नागपुर में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी महज 91 रनों पर ही समेट दिया। इससे पहले, तीसरे दिन के पहले सेशन में भारतीय टीम की पहली पारी 400 रनों पर सिमट गई थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम के पहली पारी के स्कोर के मुकाबले भारत ने 223 रनों की बढ़त लेकर मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली थी।
भारत ने तीसरे दिन की शुरुआत 321/7 के स्कोर से की, रवींद्र जडेजा का विकेट जल्दी गिर गया, लेकिन अक्षर पटेल ने एक छोर से मोर्चा संभाला। इसके साथ ही टीम इंडिया को पहली पारी में 223 रन की बढ़त मिली थी। बता दें कि अर्धशतक जड़ने वाले रवींद्र जडेजा ने भी इस मैच में पांच विकेट लिए थे और करीब पांच महीने बाद क्रिकेट में शानदार वापसी की थी। जडेजा ने तीसरे दिन की शुरुआत में 70 रन बनाए।
अश्विन ने 8 विकेट झटके
रोहित शर्मा ने अपने 46वें टेस्ट मैच में 9वां शतक जड़ा था। वो तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं। वहीं, रवींद्र जडेजा ने अपना 18वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 70 रन बनाए. अक्षर पटेल ने टेस्ट में दूसरा अर्धशतक यानी 84 रनों की पारी खेली। भारत की तरफ रविचंद्रन अश्विन ने दोनों पारियों को मिलाकर 8 विकेट लिए। वहीं रवींद्र जडेजा ने सात विकेट झटके। ऑस्टेलिया की तरफ कोई भी बल्लेबाज अर्द्धशतक नहीं जमा पाया।