IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वाइटवॉश का सपना टूटा, भारत 66 रन से हारा, लेकिन सीरीज पर 2-1 से कब्जा

तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच राजकोट वनडे में खेला गया, जहां टीम इंडिया को 66 रनों से हार…

IND vs AUS

तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मैच राजकोट वनडे में खेला गया, जहां टीम इंडिया को 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान रोहित शर्मा (81) और विराट कोहली (56) के अर्धशतकों के बावजूद भारत ऑस्ट्रेलिया के 353 रनों के लक्ष्य को हासिल नहीं कर सका। इस मैच में टीम इंडिया ने कई प्रयोग किए, जो उनके लिए गलत साबित हुए। इस मैच में कुल 5 बदलाव किए गए थे, जिससे टीम इंडिया का पूरा कॉम्बिनेशन बिगड़ गया। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 352 रन बनाए जबकि टीम इंडिया 286 रन पर ऑलआउट हो गई।

हालांकि इस हार के बावजूद टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से जीत ली है। अब भारत को सीधे विश्व कप में उतरना होगा, जहां उसका पहला मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा। गेंदबाजी में जसप्रित बुमराहा ने 3 विकेट लिए। कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले। प्रसिद्ध कृष्णा और सिराज को एक-एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 56 रन, मिशेल मार्श ने 96 रन, स्टीव स्मिथ ने 74 रन और मार्नस लाबुशेन ने 72 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की ओर से ग्लेन मैक्सवेल ने 4 और जोश हेजलवुड ने 2 विकेट हासिल किए। ग्लेन मैक्सवेल को मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि शुभमन गिल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया।

विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की सूची आज होगी जारी

विश्व कप 2023 के लिए उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। क्रिकेट फैंस को इस महा आयोजन का बेसब्री से इंतजार है। विश्व कप शुरु होने में मात्र सात दिन का समय बचा है। इसके लिए लगभग सभी टीमें भारत आ गई हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड विश्व कप के लिए फाइनल टीम की सूची आज जारी करेगा। आईसीसी की अंतिम समय सीमा के अनुसार 28 सितंबर तक सभी टीमों को अपनी 15 सदस्यीय फाइनल सूची तय करनी है।

Related post

ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका, मिचेल मार्श इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले से हुए बाहर; जानें कारण

ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका, मिचेल मार्श इंग्लैंड…

विश्व कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया को मैक्सवेल के बाद दूसरा सबसे बड़ा झटका है। दरअसल, टीम के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श…
पाकिस्तान की हार पर बिलबिलाए टीम के कोच मिकी आर्थर, कहा- आईसीसी का नहीं, लगा बीसीसीआई का इवेंट हो

पाकिस्तान की हार पर बिलबिलाए टीम के कोच मिकी…

विश्व कप 2023 के 12वें मैच में पाकिस्तान को भारत ने 7 विकेट से कारारी हार दी। इस हार के बाद…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *