भारतीय वायु सेना के प्रमुख ने नए ध्वज का किया अनावरण, जानें क्या है इसकी खासियत

भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर 8 अक्टूबर को नए IAF ध्वज का अनावरण किया गया। इस अवसर पर भारतीय…

भारतीय वायु सेना

भारतीय वायुसेना दिवस के अवसर पर 8 अक्टूबर को नए IAF ध्वज का अनावरण किया गया। इस अवसर पर भारतीय वायुसेना ने रविवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में वायु सेना दिवस परेड और हवाई प्रदर्शन का आयोजन की। इस कार्यक्रम में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान और एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी शामिल हुए। इस अवसर पर प्रयागराज में IAF दिवस परेड में वायु सेना के प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने नए IAF ध्वज का अनावरण किया। इस मौके पर IAF ने कहा कि नए ध्वज में ध्वज के ऊपरी दाएं कोने में फ्लाई साइट की ओर एयर फोर्स क्रेस्ट शामिल होगा।

ब्रिटिश काल के ध्वज में किया बदलाव

वायुसेना का वर्तमान ध्वज नीले रंग का है। भारतीय वायु सेना को ब्रिटिश काल में रॉयल इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाता था और इसके ध्वज के ऊपरी बाएं कैंटन में यूनियन जैक और फ्लाई साइड पर RIAF राउंडेल लाल, सफेद और नीला शामिल था। स्वतंत्रता के बाद भारतीय वायुसेना का ध्वज यूनियन जैक को भारतीय तिरंगे के साथ और RAF राउंडल्स को निचले दाएं कैंटन में RAF तिरंगे राउंडेल के साथ बदलकर बनाया गया था। झंडे के ऊपरी हिस्से में दाएं कोने पर बदलाव किया गया है।

भारतीय वायुसेना IAF क्रेस्ट में राष्ट्रीय प्रतीक है और इसके शीर्ष पर सिंह के नीचे एक हिमालयन ईगल है, जिसके पंख फैले हुए हैं। यह IAF के फाइटिंग क्वालिटी को प्रदर्शित करता है और जिसके नीचे देवनागरी में ‘सत्यमेव जयते’ लिखा गया है। हल्का नीला रंग हिमालयन ईगल को भारतीय वायुसेना शब्दों के साथ घेरता है और इसी के साथ भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य ‘नभ स्पर्शम दीप्तम’ सुनहरे देवनागरी में हिमालयन ईगल के नीचे अंकित है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *